Home समाचार क्षेत्र के विभिन कार्यक्रमों में शामिल हुईं विधायक छन्नी साहू

क्षेत्र के विभिन कार्यक्रमों में शामिल हुईं विधायक छन्नी साहू

96
0

छुरिया (दावा)। बीते शुक्रवार खुज्जी विधानसभा की विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू क्षेत्र के विभिन कार्यक्रमों में शामिल हुईं। गौरतलब है कि नवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विभिन्न कार्यक्रम में विधायक ने शिरकत की। इस दौरान श्रीमती साहू ने ग्रामों में जनचौपाल लगाकर जनता की समस्याएं भी सुनीं। ग्राम मोहगांव में जनचौपाल लगाकर विधायक उनकी समस्याओं से रूबरू हुईं और त्वरित निराकरण का प्रयास किया उसके बाद ग्राम आमगांव में आयोजित स्थानीय कायक्रम में सम्मिलित हुई।
विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने नवरात्र के पावन अवसर पर देवी दुर्गा के विभिन प्रतिमाओं के दर्शन भी किये और फिर ग्राम कल्लूबंजारी, ग्राम रामतराई व हर्राटोला में नवीन सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर के क्षेत्रवासियों को सौगात दी। ग्राम हाटबंजारी तथा ग्राम साल्हेटोला के दुर्गा पंडाल में आयोजित जस-झांकी प्रतियोगिता में सम्मिलित होते हुए समस्त क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य लाभ व कुशलता हेतु माता रानी से कामना करते हुए श्रीमति साहू ने कहा कि नवरात्र के पावन पर्व पर इस तरह के आयोजन से समस्त क्षेत्र में भक्ति भाव की जो अविरल धारा प्रवाहित होती है उससे समस्त नकारात्मक प्रभाव नष्ट हो जाते हैं। जस-झांकी के माध्यम से आने वाली पीडिय़ों को धर्म के विषय में जानकारी मिलती है और वो इसके प्रभाव में आते हैं।
विभिन्न स्थानों के कार्य्रक्रम में इस दौरान प्रमुख रूप से रितेश जैन, पूर्व जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष नेहरू लाल साहू, जयपाल यादव, श्रीमती पुष्पा सिन्हा, बारातूराम मंडावी, डोमेन कुमार पटेल, श्रीमती कलाबाई, दुलीचंद साहू, मुरारी झोड़े, बलिहार पटेल, बालकिशन साहू, हीरालाल साहू, खेमचंद साहू, डॉ. सुरेश कुमार साहू, श्रीमती ललिता उइके, धर्मेंद्र साहू, धुरसिंग सलामे, सहदेव साहू, रामेश्वर कंवर, सेवक राम सहारे, दीपक कुमार ठाकुर, गांधीदास साहू, मंगल साहू, दयालाल यादव, नेतराम यादव, भुवनेश्वर ठाकुर, चंद्रशेखर साहू, माहेश्वरी साहू, त्रिवेणी बाई, शिव कुमार, शत्रुलाल, प्रेमलाल, बालकिशन साहू, खेमचंद साहू, लाल बहादुर तिवारी, राजकुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में समस्त ग्रामवासीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here