राजनांदगांव (दावा)। स्टेट हाईस्कूल ग्राउंड खैरागढ़ रोड में भारतीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपो सेल का शुभारंभ 23 सितंबर शुक्रवार को किया गया। संचालक सूफियान अली ने कहा कि सेल में मुख्य आकर्षण उत्तरप्रदेश- भदोही के कारपेट, लखनवी चिकन सूट, डेस, खादी शर्ट, बनारसी सिल्क साडिय़ाँ, खुर्जा क्रॉकरी, सहारनपुर फर्नीचर लेडिस चप्पल एवं सेंडिल- स्पेशल मोती टैटू- कानपुर मुंबई-राजस्था-राजस्थानी बांधनी सूट, साड़ी, अचार, चूरन, सुपारी, मोजड़ी कलकत्ता सिल्क साड़ी, जूट बैग- पश्मीना शाल, सूट, साड़ी- बंगाल कश्मीर पंजाब बिहार- पंजाबी फूलकारी, डाई फ्लावर- भागलपुरी सिल्क वस्तुएं- बेडशीट, चादर, टेराकोटा- मध्यप्रदेश-चंदेरी सूट, साडिय़ाँ हरियाणा- छत्तीसगढ़- कोसा साड़ी, सूट, बेलमेटल, कर्नाटक- साड़ी एवं मैसूर अप्पा मसाला आदि सहित भारतीय साडय़िों का विशेष संग्रह उपलब्ध है। दैनिक जीवन की सभी उपयोगी वस्तु बेहतर क्वॉलिटी व उचित दाम में उपलब्ध है। जो कि ग्राहकों को पहले दिन से ही लुभा रहा है।
श्री अली ने आगे कहा कि वह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्टेट हाई स्कूल ग्राउंड राजनांदगांव में इस बार 23 सितंबर से 31 अक्टूबर तक यह सेल लगाया गया है। सेल प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित होगा। उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों का स्नेह और प्यार मिले। राजनांदगांव शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है। कि सेल में आकर सेल का लुफ्त उठाते हुए सेवा का मौका एक बार हमे अवश्य दें।