राजनांदगांव(दावा)। नगर निगम के नियमित सफाई कर्मियों को पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इस अव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिक निगम सफाई कर्मचारी संघ राजनांदगांव द्वारा नगर निगम कमिश्नर से नियमित साई कर्मचारियों को दीपावली से पहले जल्द से जल्द तथा प्लेसमेंट कर्मियों को समय पर वेतन भुगतान का आग्रह किया गया है। संघ के अध्यक्ष संजय गोलू नायक ने इस संबंध में आयुक्त को पत्र भी सौंपा है, जिसमें लंबित वेतन का दिवाली से पूर्व भुगतान करने की गुहार लगाई गई है।
नगर निगम आयुक्त को सौंपे गए पत्र में नगर पालिक निगम सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय गोलू नायक ने आगे कहा है कि नगर निगम के नियमित सफाई कर्मियों को पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी की वजह से परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में सफाई कर्मचारियों की पीड़ा पर संवेदनापूर्वक विचार कर दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी नियमित सफाई कर्मचारियों को दिवाली त्योहार से पहले ही वर्तमान माह एवं पूर्व माह से लंबित वेतन प्रदान कर दिया जाए। साथ ही इन सभी कर्मचारियों को दीपावली पर्व पर दिए जाने वाले बोनस की राशि 10,000 रुपये भी वेतन के साथ दे दिया जाए, जिससे सफाई कर्मचारी तथा उनका परिवार उत्साहपूर्वक दिवाली पर्व मना सकें और खुशियों के दीप जला सकें।
संजय गोलू नायक ने कहा है कि इसी तरह प्लेसमेंट पर कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार द्वारा कभी भी नियमित रूप से हर माह समय पर भुगतान नहीं किया जाता जिससे प्लेसमेंट पर कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे सभी ठेकेदार जो नियमित भुगतान हर माह नहीं करते हैं, उनका ठेका निरस्त कर दिया जाए एवं ऐसे ठेकेदार को ठेका दिया जाए जो सफाई कर्मचारियों को सही समय पर वेतन दे सके।
पत्र के माध्यम से उन्होंने निवेदन किया है कि नगर निगम के सभी नियमित एवं प्लेसमेंट वाले सफाई कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर दीपावली पूर्व संपूर्ण वेतन व बोनस प्रदान करने की कृपा करें। श्री नायक ने मांग की है कि नगर निगम में सफाई ठेका पद्धति बंद कर नियमित कर्मचारियों की भर्ती की जानी चाहिए। वहीं यदि सोमवार-मंगलवार तक सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।