Home समाचार महापौर एवं निगम पदाधिकारियों ने दी ईद-ए-मिलाद की मुबारकबाद

महापौर एवं निगम पदाधिकारियों ने दी ईद-ए-मिलाद की मुबारकबाद

53
0

राजनांदगांव(दावा)। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने ईद-ए-मिलाद पर्व के उपलक्ष्य पर मुस्लिम समुदाय को मुबारकबाद देते हुए सुख -समृद्धि-शांति स्नेह की कामना की है। महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी को मिलाद-उल-नबी के रूप में मनाते है। मोहम्मद साहब का पूरा जीवन मानवता की सेवा में गुजरा और उन्होंने लोगो को इंसानियत का पाठ पढ़ाया। मोहम्मद साहब के इंसानियत वाले व्यवहार के कारण ही उन्हे रहमत उल आलमीन अर्थात पूरे संसार पर कृपा करने वाला कहा जाता है। मिलाद-उल-नबी की खुशी तभी सार्थक होगी,जब हम हजरत मोहम्मद के संदेशों व उनके आदर्शो का पालन करेंगे। निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा, गणेश पवार, श्रीमती दुलारी बाई, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुरहाटे, राजेश गुप्ता चम्पू, वरिष्ठ सभापति अब्दुल समद खान, कनिष्ट सभापति गामेंद्र नेताम, अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती मधु बैद, ऋषि शास्त्री, जिला योजना समिति के सदस्य सिद्धार्थ डोंगरे व अमीन हुड्डा, पार्षदों एवं नामांकित पार्षदगणों ने मुस्लिम समुदाय को ईद-ए-मिलाद-उल-नवी की शुभकामनाएं देते हुए ईद-ए-मिलाद पर्व को अपूर्व उमंग-उल्लास-उत्साह के साथ मनाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here