Home समाचार लाल बहादुर नगर के स्थान पर मानपुर क्षेत्र में चल रही है...

लाल बहादुर नगर के स्थान पर मानपुर क्षेत्र में चल रही है महतारी एक्सप्रेस

123
0

डोंगरगढ़ (दावा)। विकासखंड के सबसे बड़े ग्राम पंचायत लाल बहादुर नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित 102 महतारी एक्सप्रेस पिछले 14 माह से मानपुर क्षेत्र मेें चल रही हैं. क्षेत्रवासियों को मिलने वाली सुविधा को अन्य जिले मेें देने से क्षेत्रवासियों ने भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में ग्रामीणों ने विधायक पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा है कि लाल बहादुर नगर के सरपंच स्वयं विधायक व सरपंच प्रतिनिधि सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी है। इसके अलावा जनपद अध्यक्ष का गृहग्राम भी इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र के अंतर्गत आता है. क्षेत्र के लगभग 50-55 गांव के ग्रामीण इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े हुए है. महिलाओं को प्रसव-पीड़ा के दौरान अगर जिला हॉस्पिटल जाना पड़ता हैं तो निजी वाहन के भरोसे जाना पड़ता हैं. क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्यगत समस्या को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 15 दिन में स्वास्थ्य सुविधा, क्षेत्रवासियों नहीं मिलती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
इस अवसर पर क्षेत्र के किसान नेता किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष हेमलाल वर्मा, पूर्व सरपंच देवेन्द्र साहू, घनश्याम वैष्णव, देवेंद्र यादव, कुशल साहू, राजू यादव और मिलु सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देते समय उपस्थित हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here