Home समाचार केसीजी में जिला पुलिस व ड्रीम्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में मैराथन...

केसीजी में जिला पुलिस व ड्रीम्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में मैराथन दौड़ का आयोजन

42
0

खैरागढ़ (दावा)। संगीत नगरी में जिला पुलिस व ड्रीम्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मैराथन दौड़ में पुरूष वर्ग से उत्तर प्रदेश के आसिफ खान ने बाजी मारी वहीं महिला वर्ग से दुर्ग की प्रियंका साहू प्रथम रही. जानकारी अनुसार जिले में पहली बार जिला पुलिस व डीम्स एकेडमी के द्वारा मिनी मैराथन का अयोजन किया गया जहां पुरुषों के लिये 11 किमी तथा महिलाओं के लिये 5 किमी की दूरी दौड़ के लिये निर्धारित की गई थी। मैराथन दौड़ को जिले की एएसपी श्रीमती नेहा पांडेय ने हरी झंडी दिखाई। स्थानीय राजा फतेह सिंह खेल मैदान से सुबह मैराथन दौड़ की शुरूआत की गई जिसमें महिला एवं पुरूष वर्ग से लगभग 150 की संख्या में प्रतिभागी शामिल हुये।। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से प्रथम स्थान पर उत्तर प्रदेश के आसिफ खान ने हासिल किया वहीं द्वितीय स्थान चपोरा के मनीष कुमार व तृतीय स्थान झारखंड के अर्जुन टूडू को प्राप्त हुआ। महिला वर्ग से प्रथम स्थान पर दुर्ग की प्रियंका साहू, द्वितीय स्थान पर बालोद की भिनेश्वरी साहू व तृतीय स्थान पर दुर्ग की रुखमणी साहू रहीं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार सहित विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा व जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू सहित जनप्रतिनिधि शामिल रह। जिनके द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।।इस दौरान युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि जीवन में हम हमेशा दूसरों के लिये दौड़ते हैं जबकि मैराथन में हम अपने लिए दौड़ते हैं। उन्होंने आगे कहा कि खैरागढ़ के युवाओं को जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा। विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि जिला बनने के बाद यहां वृहद स्तर पर खेल के आयोजन की संभावनाएं भी बढ़ गई है।। निश्चित ही भविष्य में खेल के क्षेत्र में यहां बेहतर आयोजन होगा जिससे खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा,मैराथन में पुरुष वर्ग से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के आसिफ खान ने खैरागढ़ के युवाओं के लिये कहा कि जिस जगह पर किसी भी खेल का आयोजन किया जाता है वहां के युवाओं को भी उस आयोजन में विजेता बनकर निकलना चाहिये। खैरागढ़ जिला में काफी संभावनाएं हैं, यहां के युवा भी बेहतर कर सकते हैं जिसके लिये उन्हें मेहनत करने की आवश्यकता है। मैराथन में युवाओं के प्रेरणास्त्रोत छत्तीसगढ़ के मिल्खा सिंह के नाम से मशहूर सरजू दास साहू युवाओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचे, जहां मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने युवाओं के लिए संदेश दिया। उन्होंने बताया कि वे राष्ट्रीय स्तर के धावक हैं और भारत के गौरव मिल्खा सिंह ने उनसे कहा था कि मेरे जाने के बाद आप मेरा नाम बरकरार रखना। इस दौरान पीसीसी सदस्य नीलाम्बर वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखम चंद छाजेड़, नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन, नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष यतेन्द्र जीत सिंह छोटू, जिला पंचायत सदस्य वह सभापति घम्मन साहू, युंका नेता राजा सोलंकी, नपा सभापति सुमित टांडिया, शत्रुघ्न घृतलहरे, एल्डरमेन डॉ. किरण झा, आशीष आटो डील के संचालक आशीष सिंह, मनोहर सेन, विश्व जीत सिंह, खुमेश रजक, महिला कांग्रेस नेत्री राजेश्वरी अग्रवाल सहित नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here