Home समाचार सहायक शिक्षकों की प्रधान पाठक में पदोन्नति के बाद पोस्टिंग को लेकर...

सहायक शिक्षकों की प्रधान पाठक में पदोन्नति के बाद पोस्टिंग को लेकर बवाल, शिक्षकों में आक्रोश

54
0

अंबागढ़ चौकी (दावा)। प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षकों की प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक पद पर हुई पदोन्नति को लेकर ब्लाक में बवाल खड़ा हो गया है। शिकायत है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी हुई पदोन्नति में पदोन्नति से जुड़ी नियमों व प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया है। आरोप तो यह भी है कि ब्लाक में सहायक शिक्षकों की पदोन्नति चेहरा व प्रभाव देखकर की गई है। सबसे अधिक शिकायतें एवं आरोप पदोन्नति के पश्चात मनवांछित स्थानों में पदस्थापना को लेकर आ रही है। आरोप तो यह भी है कि मनचाहा स्थान में पोस्टिंग करने के लिए लोगों से लेन-देन भी किया गया है। जिन्होंने मांग पूरी नहीं की उन्हें दूरस्थ तथा अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदास्थापना दे दी गई है। महिला शिक्षकों के साथ भी मानवीय संवेदना नहीं बरते जाने की शिकायतें है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने ब्लाक के प्राथमिक शालाओ में पदस्थ सहायक शिक्षकों को बड़ी संख्या में प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति दी है। जिन-जिन सहायक शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है, विभाग ने उनके लिए सिंगल सिंगल आर्डर जारी किया है। एकमुश्त सूची जारी नहीं किए जाने से सहायक शिक्षकों को भी यह जानकारी नहीं लग पा रही है कि ब्लाक में कुल कितने सहायक शिक्षक को पदोन्नति दी गई है।
प्रकरण 1 -अंबागढ चौकी नगर पंचायत के वार्ड 14 प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक जोगीराव खाोब्रागढ़े ने बताया कि उनकी शाला में प्रधान पाठक का पद रिक्त था लेकिन उन्हें ब्लाक मुख्यालय से तीस किमी. दूर मक्के प्राथमिक शाला भेजा गया है। जबकि नियमों के अनुसार यदि उसी शाला में प्रधान पाठक का पद रिक्त है तो उसी स्थान में पदस्थ किया जाना था। श्री खोब्रागढ़े ने बताया कि यदि उसी शाला में ही पोस्ंिटग नहीं देनी थी तो अंबागढ चौकी के आसपास की शालाओं में पदोन्नति देनी थी लेकिन उन्हें तीस किमी दूर भेज दिया गया। श्री खोब्रागढ़े ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी की है। उन्होंने खुलासा किया कि पोस्टिंग से पूर्व विभाग का एक शिक्षक ने पोस्टिंग के लिए संपर्क किया लेकिन उन्होंने उनकी बात को नजरदांज कर दिया। इसलिए उन्हें तीस किमी. दूर आवागमन विहिन क्षेत्र में पदस्थ कर दिया गया है।
प्रकरण 2- ब्लाक के प्राथमिक शाला मोंगरा में पदस्थ सहायक शिक्षक सीमा तारम ने बताया कि वह 15 वर्ष से मोंगरा में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि उनकी शाला में लगभग दो वर्ष से प्रधान पाठक का पद रिक्त है। लेकिन पदोन्नति के पश्चात ब्लाक मुख्यालय से तीस किमी. दूर प्राथमिक शाला खैरी पांगरी में पदस्थ कर दिया गया। शिक्षिका सीमा ने बताया कि पदोन्नति के पश्चात उसे मोंगरा में रिक्त प्रधान पाठक के पद पर पोस्टिंग दी जा सकती थी लेकिन नियमों की अनदेखी कर उसे दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पदस्थ कर दिया गया है। शिक्षिका ने बताया की उन्हे जिस शाला में पदस्थ किया गया है, उधर बसों की आवाजाही ही नहीं है। उन्हें आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। शिक्षिका ने खुलासा किया की पोस्टिंग देने में महिला शिक्षिका के साथ भी नियमों की अनदेखी व भेदभाव किया गया है।
मनमर्जी कर दी गई पोस्टिंग
सहायक शिक्षकों की पदोन्नति के बाद उन्हे रिक्त प्रधान पाठक के पद पर पोस्टिंग देने से पूर्व स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को काउंसलींग करनी थी लेकिन विभाग के अधिकारियों ने काउंसलिंग ही नहीं कराई। कांउसलिंग में दिव्यांग एवं महिला शिक्षको का ध्यान रखा जाना था। लेकिन अधिकारियों ने पूरी तरह नियमों की अनदेखी कर दी है। इधर पदोन्नति पश्चात बाद नए स्थान में पोस्टिंग के लिए सिंगल सिंगल आर्डर जारी होने से भी पूरा मामला विवादों व आरोपों से घिर गया है।
विधायकों के पास पहुंचा मामला
सहायक शिक्षकों की प्रधान पाठक पद पर हुई पदोन्नति एवं उसके बाद पोस्टिंग देने के लिए सिंगल सिंगल आर्डर तथा ब्लाक मुख्यालय के आसपास तथा सडक़ किनारे गांवों में पोस्टिंग देने के लिए हुई लेन-देन की शिकायतें एवं आरोप प्रत्यारोप का मामला छग शासन के ससंदीय सचिव मोहला-मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी एवं खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के पास पहुंच गया है। विधायकों ने कहा कि निरंतर शिकायतें मिल रही है। इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। इधर अंबागढ चैकी ब्लाक के पीडित शिक्षक शुक्रवार को खुज्जी विधायक से भेंटकर अपनी समस्याए सामने रखेंगे।
शीर्ष कार्यालय से हुई है पोस्टिंग – बीईओ एस.के. धींवर
सहायक शिक्षकों की प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति तथा रिक्त स्थानो में पदास्थापना के संदर्भ में जब बीईओ से संपर्क किया गया तो एस.के.धींवर ने बताया कि शिक्षकों की पदोन्नति एवं पदस्थापना डीईओ कार्यालय से हुई है। बीईओ श्री धीवर ने यह भी जानकारी नहीं दी कि ब्लाक में कुल कितने सहायक शिक्षकों की पदोन्नति दी गई है और उन्हें कहां-कहां पर पोस्टिंग दी गई है। बीईओ ने कहा कि सिंगल सिंगल आर्डर जारी हो रहा है। इसलिए बता पाना कठिन है कि कितने की पदोन्नति हुई है और उन्हें कहां कहां भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here