राजनांदगांव(दावा)। पुलिस अधीक्षक का जन्मदिवस सादगीपूर्ण और बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। सबसे बड़ी बात यह रही कि पुलिस कप्तान स्वयं राजनांदगांव पदस्थ होने के पश्चात एक सकारात्मक परंपरा की शुरुआत की है। जिसमें पुलिस विभाग के कर्मचारी अधिकारियों के जन्मदिन के अवसर पर 1 दिन की छुट्टी और उन्हें केक और गुलदस्ता भेंट किए जाने की शुरुआत की गई है।
पुलिस महकमे में इस बात को लेकर खुशहाली रही कि उन्हें अपने परिजनों के साथ 1 दिन बिताने का अवसर मिलने लगा और यही छोटी सी खुशियां उनके दिन को बेहद यादगार बनाती है। यह पुलिस अधीक्षक की सकारात्मक कार्यप्रणाली की वजह से पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी पुलिस कप्तान के निर्णय से प्रसन्न है। यही पुलिस महकमे की प्रसन्नता पुलिस अधीक्षक के जन्मदिन पर बधाई के रूप में दिखाई भी दी। कल 12 अक्टुबर को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, सीएसपी अमित पटेल, थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बड़े बाबू दरवेश कामड़े सहित समस्त स्टाफ द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनकी कुशलता की कामना कर उन्हें सभी ने बधाई एवं शुभकानाएं दी और मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों उपस्थित रहे।