Home समाचार लापता छह माह की बच्ची का शव हुआ बरामद, माता-पिता ही निकले...

लापता छह माह की बच्ची का शव हुआ बरामद, माता-पिता ही निकले हत्यारे

45
0

0 पत्नी के अवैध संबंध के चलते पिता ने कर दी हत्या
0 आठ दिन में पुलिस ने सुलझाया पूरा मामला
(अभिषेक त्रिपाठी)
अंबागढ़ चौकी(दावा)।
मोहला थाना अंतर्गत कुम्हली बोगाटोला में एक में 6 माह की दूधमुही बच्ची के हत्या के मामले में मोहला पुलिस ने प्रेसवार्ता रखकर खुलासा किया गया पुलिस ने बताया कि प्रार्थी आत्माराम पिता स्व. इन्द्र कुमार कोठारी उम्र 38 वर्ष बोगाटोला निवासी मोहला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नन्ही 6 माह की बच्ची 16 नवंबर की सुबह 5.30 बजे घर से लापात हो गई है, जिस पर धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसको गंभीरता से लेते हुए एसपी अक्षय कुमार, एएसपी मानपुर पुपलेश कुमार, एसडीओपी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में मोहला थाना प्रभारी कपिलदेव चंद्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर बच्ची की तलाश जारी थी तभी 24 दिसंबर को गुम नन्ही बच्ची का शव बोगाटोला (कुम्हली) के जोगी डबरी से एक काले कपड़े में बरामद की गई। जिसकी पहचान करने पर देखा गया कि बच्ची के सिर में आई चोट देखकर प्रथम दृश्य हत्या का देखते हुए घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग निर्देशन में थाना/सायबर स्टाफ ने मिलकर उसके माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों से गंभीरता से कड़ी पूछताछ की गई। तभी बच्ची के पिता आत्माराम कोठारी ने हत्या करना कबूल किया और बताया कि उसकी पत्नी रीना का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध की बात लगते ही 15 नवम्बर रात में दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई। आरोपी ने गुस्सा में आकर वहां पर रखे फावड़े से बच्ची के सिर पर जोर से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या को छुपाने के लिए दोनों ने साथ मिलकर शव को एक कपड़े में बांधकर गांव के ही जोगी डबरी में फेंक दिया। जिसके बाद झूठी कहानी बनाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने गंभीरता से जांच कर हत्या का खुलासा करते हुए बच्ची के माता-पिता को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्जकर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here