Home समाचार पशु चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

पशु चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

65
0

राजनांदगांव (दावा)। शहर में बीते दिनों चोरी हुई मवेशियों के मामले में पशु पालकों द्वारा रिपोर्ट लिखाए जाने उपरांत आरोपियों की पता साजी शुरू कर दी गई थी अब आरोपी का नाम सामने आने से बसंतपुर पुलिस द्वारा धारा 379 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

बता दे कि शनिवार को मवेशी चोरी से परेशान पशु पालकों ने बसंतपुर थाने का घेराव कर दिया था। पुलिस ने इस पर जांच शुरू कर दी थी। सीसी टीवी फुटेज में दो लोग मवेशियों को भरकर ले जाते दिखे। पुलिस द्वारा इस सम्बंध में पुछताछ किये जाने पर वाहन चालक व परिचालक ने सिद्धार्थ जैन के कहने पर मवेशियों को जगदलपुर डेयरी में छोडक़र आने की बात स्वीकार की जिसके बाद पुलिस ने सिद्धार्थ जैन के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पशुपालक राजेश यदु के दो भैस, खिलावन ठेठवार की एक गाय व एक बछिया की चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। पशुपालकों ने मवेशियों की चोरी को लेकर थाने में जमकर आक्रोश व्यक्त किया था। इस संदर्भ में वार्ड नं. 45 के पार्षद गगन आइच समेत पार्षद प्रतिनिधि मंदू यादव, सोहन यादव, कमल कांत यदु, संतु, मनीष, संतराम आदि थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। बताया जाता है कि आरोपी सिद्धार्थ ने मवेशियों की चोरी कर अपने सहयोगी खिलेश निषाद (मोहड़) के यहां छिपाकर रखा था। पुलिस ने सिद्धार्थ के साथ खिलेश निषाद, दीपक राजपूत पिता शिव सिंह निवासी ममता नगर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here