Home समाचार ट्रेन की लेट-लतीफी से यात्री परेशान

ट्रेन की लेट-लतीफी से यात्री परेशान

191
0

डोंगरगढ़ स्टेशन में एक ही पटरी पर दो ट्रेन आमने-सामने
राजनांदगांव(दावा)।
इन दिनों स्थानीय रेल्वे स्टेशन में अप-डाउन दोनों दिशा की एक्सप्रेस व सुपर फास्ट सभी ट्रेनें घंटों विलम्ब से चलने से यात्री परेशान है। ट्रेनें में सफर करने वाले यात्री व स्टेशन में ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों का कहना है कि राजनांदगांव से डोंगरगढ़ की दूरी 40 कि.मी. है, लेकिन मंगलवार को तिरूनेल वेली एक्स. 3.16 को राजनांदगांव से छुटी 4 घंटे 3 मिनट में लगभग सवा सात बजे डोंगरगढ़ पहुंची, जनशताब्दी 1.5 में छुटी व 3 घंटे में 3.55 पर डोंगरगढ़ पहुंची।

अहमदाबाद एक्स. 4.18 को राजनांदगांव से छुट कर 8.21 बजे 4 घंटे विलम्ब से डोंगरगढ़ पहुंची। इसी तरह आजाद हिन्द शाम 6 बजे छुट कर रात 9 बजे तक डोंगरगढ़ नहीं पहुंची। इसी तरह इतवारी स्पेशल 5.13 बजे में छुटी तथा 9 बजे तक डोंगरगढ़ नहीं पहुंची थी। इस तरह के लेट-लतीफी का कारण आउटर इलाकों में ट्रेनों को रोका जाना बताया जा रहा है। इसमें सुपर फास्ट ट्रेनें भी शामिल है। ट्रेनों के आउट इलका में रोके जाने तथा मालगाडिय़ों के लिए लाइन क्लीयर किये जाने से यात्री खासे परेशान है।

ट्रेन में सफर कर रहे यात्री इस बेवजह की रोके जाने से भूख-प्यास से व्याकुल हो रहे है, वही समय पर गतंव्य में नहीं पहुंचने से उन्हें आर्थिकक्षति व अन्य समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। आज से ट्रेनों के इस आवाजाही में हद हो गई। डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन में एक ही पटरी पर दो ट्रेन आमने-सामने हो गये। गनीमत है कि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो पाई। ट्रेनों की लेट-लतीफी से जिलेवासी अपने आपको ठगा-सा महसूस कर रहे है, वही नेता व रेल्वे अधिकारी इस दिशा में मौन साधे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here