Home समाचार पटवारी नहीं रहते मुख्यालय में

पटवारी नहीं रहते मुख्यालय में

46
0

छुरिया (दावा)। राजस्व विभाग संबंधित मामलों में लगातार हितग्राहियों द्वारा शिकायतें मिलने के उपरांत खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू द्वारा जनपद सभाकक्ष में पटवारियों की बैठक आहूत कर शासन के आदेशानुसार अपने-अपने मुख्यालय में निवासरत रहकर राजस्व संबंधी मामले का शासन के निर्देशानुसार समय-सीमा में निराकरण करने की हिदायत दी गई थी। उसके बाद भी तहसील के अधिकांश पटवारी मुख्यालय में नहीं रहते हैं। इससे राजस्व के काम प्रभावित हो रहे हैं, हितग्राहियों को भटकना पड़ रहा है। कई बार शिकायतों के बावजूद स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है और पटवारियों की मनमानी जारी है। विधायक की पहल भी काम नहीं आई।

तहसील छुरिया में 57 पटवारी हल्के हैं। जहां अधिकांश पटवारी मुख्यालय में निवासरत् न रहकर नगर पंचायत छुरिया में किराये के मकान में राजस्व संबंधित कार्य धड़ल्ले से कर रहे है। इससे दूरदराज के हितग्राहियों को लंबी दूरी तय कर अतिरिक्त राशि खर्च कर पटवारियों के पास मजबूरन आना पड़ रहा है। जबकि राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी पटवारियों को अपने हल्के में रहकर राजस्व के काम का निपटारा करना है। लेकिन पटवारियों के हठ रवैये से हितग्राही परेशान हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत छुरिया में तहसील क्षेत्र के लगभग 10-12 पटवारी किराये के मकान में रहकर राजस्व के कार्य कर रहे हैं जहां शासकीय दस्तावेजों की सुरक्षा को लेकर तहसीलदार भी गंभीर नही ंहै । यही कारण है कि पटवारी अपनी मनमानी पर उतर आये हैं ।

असिस्टेंट के भरोसे काम
नगर पंचायत छुरिया के अलग-अलग वार्डों में पटवारियों द्वारा राजस्व संबंधी कार्य जैसे नापना, जोखना, आय, जाति, निवास, बटांकन, नक्शा-खसरा, संधारण, अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, आदि के कार्यों के लिए असिस्टेंट को नियम विरूद्ध रखा गया है ताकि वे अवैध वसूली कर सके। इनके द्वारा शासकीय नियमों की अनदेखी कर वे स्वयं पटवारियों का कार्य कर रहे हैं।

निर्वाचन डाटा एण्ट्री को अतिरिक्त प्रभार
तहसील कार्यालय छुरिया में निर्वाचन का डाटा एण्ट्री आपरेटर को न्यायालय से संबंधित प्रकरणों के संधारण कार्यों का अतिरिक्त प्रभार नियम विरूद्ध सौंप दिया गया है। जिससे निर्वाचन के कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here