० सीईओ पर लगा कमीशनखोरी का गंभीर आरोप
० शीघ्र कार्यवाही के अल्टीमेटम के साथ सौंपा ज्ञापन
डोंगरगांव (दावा)। जनपद पंचायत डोंगरगांव के सीईओ नवीन कुमार एवं उनके कर्मचारियों पर कमीशनखोरी का गंभीर आरोप सरपंच संघ एवं कुछ जनपद सदस्यों ने लगाया है. कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत राजनांदगांव को सरपंच संघ व्दारा लिखे गए आरोप पत्र में अनेक आरोप लगाए गए हैं और परेशान सरपंच और जनपद सदस्यों ने सीईओ नवीन कुमार को हटाने की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत डोंगरगांव के सीईओ और उनके कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से परेशान सरपंचों और जनपद सदस्यों का गुस्सा फूट पड़ा है. कर्मचारियों व्दारा विभिन्न शासकीय कार्यों के लिए खुलेआम कमीशन की मांग करने से लेकर योजनाओं की स्वीकृति नहीं देना, भुगतान राशि में कटौती या रोकना, बेवजह सरपंचों को कार्यालय के चक्कर लगवाने सहित जनपद पंचायत की सामान्य सभा बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए प्रस्तावों की अवहेलना जैसे विषयों को लेकर सरपंच व जनपद सदस्यगणों को अपमानित होना बताया गया है. क्षेत्र में विकास कार्य अवरूद्ध होने की वजह से जरूरतमंद हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है और इसका नुकसान सीधे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को हो रहा है. सरपंचों और जनप्रतिनिधियों की लगातार अवहेलना और कार्यों की अनदेखी के चलते अब यह गुस्सा फूट पड़ा है और शीघ्र ही कार्यवाही नहीं होने की स्थ्ज्ञिति में सरपंचों और जनपद सदस्यों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी शासन-प्रशासन को दे दी है. कलेक्टर एवं जिला सीईओ को सौंपे गए ज्ञापन में अध्यक्ष छ.ग.प्रदेश सरपंच संघ, सरपंच संघ के सदस्यों के साथ ही मनेरी, टप्पा, कोकपुर, बम्हनीभांठा, च.टोलागांव, केसला, भटगुना, करमतरा, परना, किरगी, तेन्दूनाला, रामपुर, मरेठा नवागांव, बीजाभांठा, सिंगारपुर के सरपंचों के साथ ही जनपद सदस्यों ने हस्ताक्षर किये हैं.