रेलवे प्रशासन ने रायपुर स्टेशन पर 4 से 10 मई तक छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 65 से अधिक गाड़ियों का रूट बदल दिया है। वहीं, 28 ट्रेनों को बीच रास्ते में ही समाप्त कर दिया जाएगा। रायपुर-आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी लाइन व यार्ड आधुनिकीकरण के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है। यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे ने रायपुर से चलने वाली गाड़ियों को उरकुरा से चलाने की व्यवस्था की है। साथ ही यात्रियों को बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
रायपुर रेल मंडल में होने वाले इस काम के चलते रेलवे ने 20 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से होकर लंबी दूरी के लिए चलने वाली सभी ट्रेनों का रूट बदल दिया है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इधर, रेल प्रशासन ने रायपुर स्टेशन के बजाए ट्रेनों को उरकुरा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया है और उरकुरा स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन करने की व्यवस्था की है।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
ब्लाक के दौरान आवश्यक जानकारी के लिए रायपुर रेल मंडल ने हेल्पलाइन नंबर 138 एवं 0771-2252500 भी जारी किया है। ताकि, पूछताछ केंद्र एवं हेल्प बूथ पर यात्रियों को सभी जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने इंतजाम करने का दावा भी किया है।
बिलासपुर-रायपुर रेल मार्ग रहेगा बंद
इस काम के दौरान बिलासपुर से होकर रायपुर तक रेल मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगा। यही वजह है कि दुर्ग से दाधापारा-उसलापुर होकर कटनी मार्ग की ओर चलने वाली गाड़ियों का रूट बदला गया है। इसी तरह मुंबई-हावड़ा रूट की सभी गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। कटनी मार्ग में दुर्ग और रायपुर तक चलने वाली गाड़ियों को उसलापुर में ही समाप्त कर दी जाएगी।
दुर्ग और महासमुंद रूट से भी नहीं आएंगी ट्रेनें
इसी तरह रायपुर से होकर महासमुंद और दुर्ग रेल रूट भी बंद रहेगी। इस दौरान दुर्ग से रायपुर और रायपुर से महासमुंद की ओर चलने वाली गाड़ियों को रायपुर के बजाए पहले ही समाप्त कर दी जाएगी।
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें
- 3, 8 मई को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस को उसलापुर स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी उसलापुर-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
- 4 व 9 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग के स्थान पर उसलापुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी दुर्ग-उसलापुर के बीच रद्द रहेगी।
- 5 मई को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल दुर्ग स्टेशन में समाप्त होगी। यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 4 व 9 मई को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर मेमू स्पेशल महासमुंद स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी महासमुंद एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 5 व 10 मई को रायपुर से रवाना होने वाली 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम मेमू स्पेशल ट्रेन रायपुर के स्थान पर महासमुंद स्टेशन से विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी रायपुर एवं महासमुंद के बीच रद्द रहेगी।
- 8 मई को लखनऊ से रवाना होने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस को उसलापुर स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी उसलापुर-रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस को रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी उसलापुर स्टेशन से ही लखनऊ के लिए रवाना होगी। रायपुर एवं लखनऊ के बीच रद्द रहेगी।
- 9 मई को कोरबा से रवाना होने वाली 08745 कोरबा-रायपुर मेमू स्पेशल को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली 08746 रायपुर-कोरबा मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 9 व 10 मई को अंतागढ़ से रवाना होने वाली 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 9 व 10 मई को रायपुर से रवाना होने वाली 08815 रायपुर – अंतागढ़ -डेमू रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी दुर्ग से ही अंतागढ़ के लिए रवाना होगी यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
- 8 मई को राजेन्द्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
- 10 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग के स्थान पर बिलासपुर स्टेशन से राजेन्द्रनगर के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी दुर्ग- बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 9 मई को झारसुगूडा से रवाना होने वाली 08862 झारसुगूडा-गोंदिया मेमू स्पेशल को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
- 9 मई को गोंदिया से रवाना होने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुडा मेमू स्पेशल को गोंदिया के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से झारसुगुडा के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी गोंदिया एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 8 मई को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली 12722 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी दुर्ग से ही सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
- 8 एवं 9 मई को पुरी से रवाना होने वाली 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस महासमुंद स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी महासमुंद एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
- 9 व 10 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18426 दुर्ग –पुरी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्ग के स्थान पर यह गाड़ी महासमुंद स्टेशन से पुरी के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी दुर्ग एवं महासमुंद के बीच रद रहेगी।
- 9 मई को कोरबा से रवाना होने वाली 18252 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली 18251 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस को रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 9 व 10 मई को रायपुर से रवाना होने वाली 08705 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 9 व 10 मई को डोगरगढ़ से रवाना होने वाली 08706 डोगरगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी दुर्ग एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 9 व 10 मई को रायपुर से रवाना होने वाली 08709 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन से ही डोगरगढ़ के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
- 9 व 10 मई को डोगरगढ़ से रवाना होने वाली 08710 डोगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद रहेगी।
- 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन से ही डोगरगढ़ के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
- 10 मई को डोगरगढ़ से रवाना होने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
- 9 मई को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पेसेंजर स्पेशल को मांढ़र स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी मांढ़र एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।