Home छत्तीसगढ़ JCCJ का महासदस्यता अभियान शुरू:अमित जोगी ने दिलाई लोगों को पार्टी की...

JCCJ का महासदस्यता अभियान शुरू:अमित जोगी ने दिलाई लोगों को पार्टी की सदस्यता, पूर्व CM अजीत जोगी की पुण्यतिथि 29 मई तक चलेगा अभियान

43
0

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी (JCCJ) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने महासदस्यता अभियान की शुरुआत की। मंगली बाजार गौरेला से इस अभियान की शुरुआत की गई।

JCCJ का महासदस्यता अभियान पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से पार्टी लोगों के साथ सीधे जुड़ने और उनकी समस्याओं से रू-ब-रू होने के साथ ही छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के विचारधारा पर कार्य करेगी। 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री और पार्टी के संस्थापक दिवंगत अजीत जोगी की 77वीं जयंती के दिन से यह सदस्यता महाअभियान शुरू किया गया है।

यह सदस्यता महा अभियान 29 मई तक भूतपूर्व सीएम अजीत जोगी की पुण्यतिथि तक चलेगी। पार्टी ने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। साथ ही जोगी कांग्रेस के वेबसाइट पर भी जाकर लोग जुड़ सकेंगे और आगे भी लोग सदस्य ही नहीं, बल्कि पार्टी के लीडर भी रह सकेंगे, जिन्हें पार्टी के द्वारा ट्रेन किया जाएगा, ताकि अजीत जोगी की विचारधारा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की तर्ज को सफल किया जा सके।

इस दौरान मरवाही के पूर्व विधायक और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी गौरेला में मंगली बाजार में मोटरसाइकिल पर पिंक कलर का छाता लगाकर हल्की बारिश में भी घूमकर लोगों के साथ जनसंपर्क करते हुए नजर आए। उन्होंने लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी की सदस्यता लेने के लिए प्रेरित किया और कई लोगों को सदस्यता भी दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here