Home छत्तीसगढ़ संस्कारधानी की जनता ने भांजे को दी विदाई : लोहिया

संस्कारधानी की जनता ने भांजे को दी विदाई : लोहिया

154
0

पिछले तीन चुनाव के विजय के रिकॉर्ड को खुद डॉक्टर रमन ने तोड़ा

कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं मोदी की गारंटी पर मतदाताओं ने लगाई मुहर

राजनंदगांव । भारतीय जनता पार्टी के सीनियर मीडिया प्रभारी अशोक लोहिया ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर रमन सिंह ने अपने पिछले तीन चुनाव के विजय के रिकॉर्ड को खुद तोड़ते हुए आज बड़ी बंपर जीत हासिल की है । ज्ञातव्य है कि वर्ष 2008 में भाजपा प्रत्याशी डा रमन सिंह ने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उदय मुदलियार को 32389 वोटो से पराजित किया था , वही 2013 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अलका मुदलियार को 35866 वोटो से पछाड़कर जीत हासिल की थी । वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में डा रमन सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी करुणा शुक्ला को 16933 वोटो से हराया था । इस बार उन्होंने अपने सारे रिकार्ड को तोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत की बढ़त बनाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन को समाचार लिखे जाने तक लगभग 44 हजार से अधिक वोटो से पीछे कर दिया है । श्री लोहिया ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी जिन्होंने संस्कारधानी के भांचा होने का वास्ता देते हुए आम जनता से वोट मांगा था , उस भांजे को संस्कारधानी नगरी की जनता ने आज बिदाई दे दी । चुनाव की पूर्व रात्रि में श्रमिक बहुल क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा बांटे गए पैसे से वोट खरीदने का ख्वाब भी मतदाताओं ने चूर चूर कर दिया और यह सिद्ध कर दिया की संस्कारधानी नगरी की जनता बिकने वाली नहीं है ।
श्री लोहिया ने भाजपा की जीत पर कहा कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत कार्यकर्ताओं की अटूट मेहनत एवम लगन का परिणाम है तथा मोदी जी की गारंटी पर मतदाताओं ने मुहर लगाकर प्रदेश में भाजपा को सत्ता सौंपी है । अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने से विकास की अविरल गंगा बहेगी ।
श्री लोहिया ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया था , विकास के नाम पर कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं हुए । जिससे आम जनता त्रस्त हो गई थी । चुनाव परिणाम से स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस के अधिकतर मंत्री चुनाव हार गए है ।
श्री लोहिया ने आगे कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र ” मोदी जी की गारंटी ” आने के बाद कांग्रेस ने अपनी विभिन्न सभाओं के माध्यम से की गई घोषणाओं को बदलते हुए भाजपा के संकल्प पत्र की कापी की , जिसे आम जनता खासकर किसानों ने ठुकरा दिया एवम मोदी जी की गारंटी पर अपनी मुहर लगाकर प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता की चाबी सौपी है । अब भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए वादे शीघ्र पूरे होंगे , जिससे प्रदेश का प्रत्येक नागरिक खुशहाल होगा । श्री लोहिया ने राजनांदगांव विधानसभा की जनता एवम सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here