Home छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचारी और कमीशन बाजी से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं अधिकारी...

भ्रष्टाचारी और कमीशन बाजी से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं अधिकारी मनोज निर्वाणी . . .

56
0

भ्रष्टाचारी और कमीशन बाजी से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं अधिकारी मनोज निर्वाणी . . . राजनंदगांव:  जिला भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि कुछ नगर निगम के अधिकारी कुछ जिला के अधिकारी सरकार बदले 6 महीने हो गए लेकिन अधिकारियों की आदत अभी भी नहीं सुधरी 5 साल कांग्रेस राज्य में जिस तरह से उन्होंने भ्रष्टाचार कांग्रेसियों के साथ मिलकर के किया है

वह वही व्यवस्था भाजपा के साथ करना चाहते हैं लेकिन एक बात ध्यान रखें यह भाजपा की सरकार है यहां पर यह सब नहीं चलेगा समय रहते अपनी आदत आचरण और व्यवहार को सुधार लें निष्ठा और ईमानदारी से काम करना शुरू कर दें फोटो बाजी खींचा के पेपर में छपवाना बंद कर दें और नहीं तो अपना तबादला स्वयं करवा ले क्योंकि यहां भाजपा की सरकार है और यह राजनांदगांव है

 

अगर भ्रष्टाचार और अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाना है कमीशन बाजी भ्रष्टाचारी करनी है तो अपनी व्यवस्था बनाएं और यहां से अपना स्थानांतरण करवा ले ऐसे लोगों को यहां पर रहने भी नहीं दिया जाएगा जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे वह अधिकारी खास तौर पर ध्यान रखें जो कांग्रेसियों की चाटुकारिता अभी भी कर रहे हैं और कांग्रेस मिलकर के शासन में भ्रष्टाचार में लिप्त हो रहे हैं लालसा इतनी बढ़ गई है कि आचार संहिता में भी कमीशन लालच का समुद्र बढ़ता जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here