Home समाचार Bhopal News: ठेके में 25 प्रतिशत मुनाफे का लालच दिया, हड़प लिए...

Bhopal News: ठेके में 25 प्रतिशत मुनाफे का लालच दिया, हड़प लिए पांच लाख रुपये, प्रकरण दर्ज…

29
0

Bhopal News: ठेके में 25 प्रतिशत मुनाफे का लालच दिया, हड़प लिए पांच लाख रुपये, प्रकरण दर्ज

सरकारी ठेके में निवेश करने का पर 25 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर एक ठेकेदार ने टेलर से पांच लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर निशातपुरा थाना पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

निशातपुरा थाने के एसआइ श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि पंचवटी कालोनी निवासी राजकुमार माहेश्वरी पेशे से टेलर हैं। राजकुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि उसके दोस्त दिनेश के पास विजय ठाकुर नाम का व्यक्ति आया करता था। इस वजह से उसका परिचय भी विजय से हो गया था।

विजय ने बताया था कि वह सरकारी ठेके लेता हैं। अगस्त 2022 में विजय ने राजकुमार को बताया कि उसे सतना में स्कूल में फर्नीचर की आपूर्ति करने का टेंडर उसे मिला है, लेकिन उसके पास पैसे कम पड़ रहे हैं।

साथ ही उसने बोला कि यदि वह पांच लाख रुपये की मदद कर दें, तो मूल रकम के अलावा मुनाफे में से उसे वह 25 प्रतिशत हिस्सा भी देगा। उसकी बात पर भरोसा करने के बाद राजकुमार ने विजय को पांच लाख रुपये दे दिए थे। उसके बाद से विजय ने ना तो मूल राशि वापस की और ना ही मुनाफे में से हिस्सा दिया।

शिकायत की जांच के बाद आरोपित के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला कि भानपुर क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहने वाला विजय ठाकुर और भी कुछ लोगों से इस तरह की ठगी कर चुका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here