Home समाचार ‘साहब वो बेटी को उठा ले गए’: हथीन में नाबालिग का अपहरण,...

‘साहब वो बेटी को उठा ले गए’: हथीन में नाबालिग का अपहरण, फिर लूट ली आबरू; पिता ने थाने में की शिकायत…

37
0
‘साहब वो बेटी को उठा ले गए’: हथीन में नाबालिग का अपहरण, फिर लूट ली आबरू; पिता ने थाने में की शिकायत

बाइक सवार तीन आरोपियों ने उटावड थाना क्षेत्र के गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उटावड थाना पुलिस ने पोक्सो अधिनियम ,अपहरण एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाने पहुंचे पीड़ित पिता
थाना प्रभारी टेकसिंह डागर ने बताया कि पीड़िता के पिता ने शिकायत देकर केस दर्ज कराया है कि चार जून की रात्रि को वह घर के आंगन में सो रहा था। रात्रि के दो बजे उसकी अचानक आंख खुली। उसने देखा कि उसकी 17 वर्षीया नाबालिग लड़की चारपाई नहीं है।

लड़की को इधर-उधर तलाश किया। इस दौरान घर से दूर तीन लड़के दिखाई दिए। लडक़ी को बाइक पर बैठाकर गली में लेकर आए। उसने भागकर लड़कों को पकड़ने की कोशिश की । जिसमें से एक लड़के को पहचान लिया जोकि पीड़िता के गांव का ही निवासी है। दो लड़के बाइक को लेकर भाग गए।

आरोपी नाबालिग को निर्जन जंगल में ले गए। उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने पीड़िता के बयान ले लिए हैं। उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। इस संदर्भ में उटावड थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक एवं नूंह जिला के गांव निवासी दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here