राजनांदगांव :विगत दिनों रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजनांदगांव के बजरंग व्यायाम शाला के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन मेडल जीते।
बजरंग व्यायाम शाला के कोच घनश्याम श्रीरंग ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जून से आयोजित प्रदेश स्त्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बजरंग व्यायाम शाला के श्रेयांश हटवार ने 170 किलोग्राम स्क्वाट मार कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ,वही मुकेश कहर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 66 किलो ग्राम कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया ,पूर्व में भी मुकेश ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड लाकर राजनांदगांव शहर एवं बजरंग व्यायाम शाला परिवार को गौरांवित किया है ,वहीं आयुष शर्मा ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर मेडल लेकर संस्कारधानी राजनांदगांव का परचम लहराया ।
उक्त अवसर पर बजरंग व्यायाम शाला के पूर्व अध्यक्ष संरक्षक व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने सभी विजय खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें मेडल पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया, उन्हें अच्छे खेल के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और सदैव उनके उत्कृष्ट खेल को बढ़ावा देने और खेल को बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करने की बात कह कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
उक्त अवसर पर बजरंग व्यायामशाला के महेश अग्रवाल, संजू गायधाने, मोहन चुनरकर ,संतोष हटवार ,राजा खान ,सोमिल जैन , पौरुष अग्रवाल, विक्की कौशिक, योगेश साहू, लकी कौशिक ,विमल निषाद ,शैलेश सिंह चुरामन रजक , तेजस हेडाऊ सहित व्यायाम शाला परिवार के सदस्य उपस्थित रहे