Home छत्तीसगढ़ (मोहला)शौचालय निर्माण के नाम पर मटेरियल सप्लायर द्वारा 1146000 राशि का...

(मोहला)शौचालय निर्माण के नाम पर मटेरियल सप्लायर द्वारा 1146000 राशि का गबन

63
0


मोहला  – ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मजियापार में मनरेगा के तहत हुए शौचालय निर्माण करने के नाम पर मटेरियल सप्लायर द्वारा  1146000 राशि गबन करने का मामला सामने आया है ! प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत  मजियापार में 2016-17 में मनरेगा के तहत 206 निजी शौचालयो का निर्माण कराया गया था ! शौचालय निर्माण सामाग्री के सप्लाई का काम विजयपुर के एक बिल्डिंग मटेरियल सप्लायरल को दिया गया था ! ठेकेदार द्वारा सिर्फ 359200 राशि का ही मटेरियल सप्लाई किया गया था लेकिन सप्लायर के खाते में 1505200 राशि डाल दिया गया ! इस सम्बंध में मंजियापार के सरपंच का कहना है कि विजयपुर के सप्लायर के द्वारा 359200 राशि की सामाग्री का सप्लाई किया गया बाकी राशि का मटेरियल सप्लाई अन्य सप्लायरो से करवाया गया है जिसका भुगतान होना अभी भी बाकी है ! वहीं ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने निजी फायदे के लिए सरपंच-सचिव ने विजयपुर के बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर से मेटेरियल सप्लाई करवाया था ! ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रत्येक शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार राशि खर्च करने थे लेकिन ऐसा हुआ नही है !

क्या कहना है इनका – इस सम्बंध में वर्तमान में पदस्थ मुख्यकार्यपालन अधिकारी मोहला जनपद ने कहा कि राशि गबन वाले मटेरियल सप्लायर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हो चुका है , सप्लायर फरार है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here