Home देश लोगों ने दबाकर खाए पिज्जा-नूडल्स, इस कंपनी ने जंक फूड बेचकर भर...

लोगों ने दबाकर खाए पिज्जा-नूडल्स, इस कंपनी ने जंक फूड बेचकर भर लिया अपना खजाना

33
0

जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट 58.02 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 28.91 करोड़ रुपये रहा था. यह मुनाफे में 93 फीसदी का उछाल है. जेएफएल डोमिनोज पिज्जा, डंकिन डोनट्स और हॉन्ग्स किचन का संचालन करती है.

जेएफएल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी आय जून तिमाही में 1,933.06 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में हुई आय 1,334.5 करोड़ रुपये से 45 फीसदी अधिक है. जेएफएल ने भारत में डॉमिनोज के 34 नए स्टोर खुले और कंपनी के अन्य ब्रांड्स मिलाकर तिमाही में 52 नए स्टोर खोले गए.

कंपनी के मालिक भरतिया परिवार ने परिणामों में डीपी यूरेशिया एनवी के रेवेन्यू को भी शामिल किया है. इसमें कहा गया, “चालू तिमाही के अनरिपोर्टेट फाइनेंशियल रिजल्ट पिछली अवधियों के साथ तुलनीय नहीं हैं.” जून तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,867.93 करोड़ रुपये रहा है. भारतीय बाजार में कंपनी की आमदनी जून तिमाही में 1,439.6 करोड़ रुपये रही है.

डॉमिनोज बांग्लादेश का रेवेन्यू 42 फीसदी बढ़कर 17 करोड़ रुपये हो गया. बांग्लादेश में 1 साल में 10 नए स्टोर खोले गए. इसके अलावा तुर्की, अजरबैजान और जॉर्जिया में इसकी सहायक कंपनी डीपी युरेशिया का रेवेन्यू 461 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 15.4 फीसदी अधिक है. यहां कंपनी ने कुल 33 नए स्टोर खोले. डॉमिनोज श्रीलंका ने तिमाही में 17.4 करोड़ रुपये की कमाई की.