Home देश-विदेश अब रूस पर 9/11 जैसा हमला, 37 मंजिला इमारत से टकराया विमान,...

अब रूस पर 9/11 जैसा हमला, 37 मंजिला इमारत से टकराया विमान, मचा कोहराम…

7
0

Drone Attack on Russia: यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस के कजान शहर पर एक बड़ा ड्रोन अटैक हुआ है. यह शहर राजधानी मास्को से 800 किलोमीटर दूर है. पिछले दिनों इसी शहर में ब्रिक्स देशों का सम्मेलन हुआ था, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने भाग लिया था. बताते चलें कि इस अटैक की खबर टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के जरिए दी गई. कजान एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने बताया कि यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद उड़ानों के आगमन और प्रस्थान को अस्थायी रूप से रोक दिया है.

रूसी राज्य समाचार एजेंसियों ने मॉस्को से लगभग 500 मील (800 किमी) पूर्व में स्थित शहर कजान में कम से कम 6 सोसाइटी के टावर पर ड्रोन हमले हमला हुआ है. TASS एजेंसी ने कहा कि आठ ड्रोन हमले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से छह सोसाइटी के टावर पर हुए हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ड्रोन हमले के चपेट में कमलेयेवा एवेन्यू (दो ड्रोन), क्लारा त्सेटकिन स्ट्रीट, युताज़िंस्काया स्ट्रीट, खादी ताकतश स्ट्रीट, क्रास्नाया पॉज़ित्सिया और ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट की एक इमारत पर इमारतों को निशाना बनाया गया है.

वीडियो में दिखा भयानक नजारा
समाचार एजेंसियों ने स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए हमले की जानकारी दी. बताजा जा रहा है कि हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रूस की सुरक्षा सेवाओं के नजदीकी टेलीग्राम चैनल ने वीडियो फुटेज शेयर किया है. इसमें एक हवाई वस्तु एक ऊंची इमारत से टकराती हुई दिखाई दे रही है, जिससे एक बड़ा आग का गोला बनकर बाहर निकलते हुए दिख रहा है. बताया जा रहा है कि कज़ान के उत्तर-पूर्व में एक छोटे शहर इज़ेव्स्क में भी हवाई अड्डे पर अस्थायी प्रतिबंध भी लगाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here