Home छत्तीसगढ़ (अंबागढ़ चौकी)कौन है वो जो कॉल कर रहा नगरवासियों को परेशान ,लेकर...

(अंबागढ़ चौकी)कौन है वो जो कॉल कर रहा नगरवासियों को परेशान ,लेकर दूसरों का नाम

54
0

अंबागढ़ चौकी – नगर वासियों को एक अनजान शख्स दूसरो के नाम का सहारा लेकर फोन कर परेशान कर रहा है,जिसे लेकर के कुछ युवकों ने थाने में शिकायत की थी उसके बाद भी अभीतक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई ! प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले दो हफ़्तों से एक अनजान व्यक्ति लोगो को काल कर किसी को गाली दे रहा है तो किसी से प्यार भरी बातें तो किसी से अश्लील बातें कर परेशान कर रहा है ! नगर के नागरिक शबिहुद्दीन कुरैशी, रवि खरे,वसीम खान,आशिफ खान ने बताया कि 9528136963 मोबाइल नंबर से कॉल कर ,व्हाट्सअप चैटिंग व वीडियो कॉल करके अनजान व्यक्ति द्वारा कभी गन्दी गालियां देता है तो कभी अश्लील बातें चैटिंग कर परेशान कर रहा है ! लोगो ने आगे बताया कि उस अनजान व्यक्ति द्वारा अपने नम्बर पर व्हाट्सअप में नगर के दूसरे लोगो का डीपी(फ़ोटो) इस्तेमाल कर भ्रमित कर वैमनस्यता फैलाने की कोशिश कर रहा है,उस अनजान व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसके द्वारा नगर के प्रतिष्ठित लोगो का नाम बताकर गाली गलौज करता है ! फोन कॉल से परेशान लोगो ने चार दिन पहले पुलिस थाने में इसकी शिकायत की थी लेकिन अभी तक कोई एक्शन नही लिया गया है, इधर उस अनजान व्यक्ति द्वारा लोगो को परेशान करने का सिलसिला रुक ही नही रहा ! आज फोन कॉल से परेशान लोगो ने इस समस्या से नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी को अवगत कराया ! नगर अध्यक्ष ने लोगो को साथ लेकर थाने में जाकर इसकी शिकायत करते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग की है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here