Home लाइफस्टाइल स्किन एलर्जी से बचने के लिए अपनाएं ते टिप्स, जल्द दिखेगा बदलाव

स्किन एलर्जी से बचने के लिए अपनाएं ते टिप्स, जल्द दिखेगा बदलाव

63
0

लाइफस्टाइल (अबतक समाचार वेब डेस्क):-किसी भी क्रीम या ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को हमेसा लगाने से स्किन एलर्जी की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप कुछ घरेलू तरीके अपनाकर इससे अवश्य बच सकते है। आज हम आपको स्किन एलर्जी से राहत दिलाने के लिए एक जबरदस्त नुस्का बता रहे है।

आवश्यक सामग्री

खसखस – 1 बड़ा चम्मच

जल – 1 चम्मच

नींबू का रस – 1 चम्मच

विधि

  1. सबसे पहले पानी के साथ खसखस को खूब ग्रेंड करें।
  2. अब इसमें नीबू का रस अच्छी तरह मिला दें।
  3. स्किन की जिस जगह पर आपको एलर्जी हुई उसपर इस पेस्ट के लगाएं। इससे एलर्जी में बहुत राहत मिलेगी।

ध्यान रखने वाली बात : किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से एक बार अवश्य परामर्श करें।किसी भी तरह की हानि के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे।

अबतक समाचार डॉट कॉम द्वारा जनहित में जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here