व्यापार /गैजेट (अबतक समाचार वेब डेस्क):- : चीनी कंपनी नुबिया के न्यू फ्लैगशिप स्मार्टफोन नुबिया रेड मैजिक 3S की आज से सेलिंग शुरू हो गई है। ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।
इस फोन की शुरुआती कीमत 35999 रुपए है। इसे खासतौर पर गेमिंग लवर्स के लिए बनाया गया है। फोन में 12GB तक की रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया है।
नुबिया रेड मैजिक 3S, भारत में कीमत और ऑफर्स
8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज 35990 रुपए
12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज 47999 रुपए
कम्पनी ने नुबिया रेड मैजिक 3S के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मैका सिल्वर (स्पेस ग्रे) कलर में उपलब्ध है। जबकि टॉप वैरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज साइबर शेर (रेड और ब्लू) कलर में उपलब्ध है।
लॉन्चिंग ऑफर के तहत इस पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 499 रुपए के डिस्काउंट रेट में फ्लिपकार्ट कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन मिलेगा।