आयकर रिफंड के नाम पर हो रही धोखाधड़ी से बचने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अलर्ट जारी किया है। बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि वो रिफंड के लिए भेजे गए मैसेज में दिए गए लिंक को क्लिक न करें। शुक्रवार को एक ट्वीट कर ग्राहकों को इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को लेकर सावधान किया है। बैंक ने कहा है िक ऐसे किसी भी मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें, जिसमें इनकम टैक्स रिफंड के बारे में रिक्वेस्ट डालने की बात कही गई है।
ना साझा करें निजी जानकारी
बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि वो किसी भी तरह की निजी जानकारी को शेयर ना करें। बैंक ने कहा है कि अगर आपके पास भी आयकर विभाग की तरफ से रिफंड क्लेम करने का कोई मैसेज आया है, तो फिर यह एक तरह का फ्रॉड है। ऐसे मैसेज के बारे में तुरंत पुलिस और साइबर क्राइम सेल को सूचित करें।
दरअसल, कई लोगों को ऐसे संदेश मिल रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि दिए लिंक पर क्लिक कर आप अपने इनकम टैक्स रिफंड के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।