Home खेल मुश्ताक की नजर में भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट सीरीज से सुधर सकते हैं...

मुश्ताक की नजर में भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट सीरीज से सुधर सकते हैं रिश्ते

65
0

अबू धाबी। पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करने के लिए दोनों देशों के बीच फिर से क्रिकेट बहाल होना चाहिए। भारत-पाकिस्तान ने 2013 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है।

हालांकि दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंटों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती आ रही है। मुश्ताक ने यहां एक लीग से इतर आईएएनएस से कहा कि मेरा मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से क्रिकेट संबंध शुरू होनी चाहिए। मुझे लगता है कि क्रिकेट के जरिए दोनों देश अपने संबंधों को सुधार सकते हैं। क्रिकेट फैंस के चेहरे पर प्यार, आनंद और खुशी लाता है।

उन्होंने कहा, इसलिए यह जरूरी है कि दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेले क्योंकि फैन्स उन्हें फिर से खेलते देखना चाहते हैं। जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो फिर काफी प्रतिस्पर्धात्मक हो जाता है। मुझे लगता है कि एशेज से भी बड़ी है भारत-पाकिस्तान की सीरीज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here