राजनांदगांव(दावा)। युकां प्रदेश अध्यक्ष कोको_पाढ़ी के निर्देशन में लाक डाऊन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए युवक कांग्रेस द्वारा कोई भी भूखा न रहे मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में जितेंद्र मुदलियार के मार्गदर्शन में राजनांदगांव युवा कांग्रेस अध्यक्ष चेतन भानुशाली एव युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अमित कुशवाहा एव वार्ड की युवा टीम के साथ निरंतर जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए राहत सामग्री एवं सब्जियों का पैकेट आज विवेकानंद वार्ड नं 29 मठपारा तालाब पार में वितरण किया गया।