तीन भालुओं ने किया लहुलुुहान, बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती
कवर्धा (दावा)। स. लोहारा वन परिक्षेत्र के जंगल में तेंदुपत्ता तोडऩे गए एक बुजुर्ग पर सोमवार की सुबह भालुओं के एक झुंड ने हमला कर दिया जिससे बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया। हमले के बाद घायल बुजुर्ग को वन विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स. लोहारा पहुंचाया है जहां उसका उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहसपुर लोहारा वन परिक्षेत्र के ग्राम भालापुरी निवासी बुधारी पिता नोहर आयु 62 वर्ष, रोज की तरह 11 मई सोमवार की सुबह 07 बजे तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल गया था। कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है, यहां यही देखने को मिला। बुजुर्ग बुधारी अकेले अपनी धुन में तेंदुपत्ता तोड़ रहा था इसी दौरान तीन भालुओं के एक झुंड ने उस पर प्राणघातक हमला कर दिया। भालुओं ने बुधारी को घेर लिया और जहां तहां से उसे नोचने लगे। लेकिन बुजुर्ग बुधारी ने भी हिम्मत नहीं हारी और भालुओं से संघर्ष करते हुए मदद के लिए आवाज लगाई। बुधारी की चीख-पुकार सुनकर कुछ दूरी पर मौजूद उसके साथी जब तक मौके पर पहुंचे भालुओं का झुंड जंगल की तरफ भाग निकला, वहीं बुधारी लहुलुहान हो चुका था। बाद में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई और ग्रामीणों की मदद से वन विभाग के वाहन से घायल बुधारी को अस्पताल पहुंचाया गया। सहसपुर लोहारा के रेंज अफसर संजय रौतीया ने बताया कि बुधारी को अकेले पाकर भालूओं ने हमला किया था। भालुओं की संख्या 03 थी तीनों ने ही हमला किया है और हमला करने के बाद बुजुर्ग को छोंडक़र जंगल की ओर भाग निकले।
उन्होंने बताया कि भालूओं के द्वारा बहुत ही आक्रामक रूप से हमला किया गया, जिससे बुजुर्ग के सिर, हांथ, पैर, जांघ में चोटें आई है। श्री रौतीया ने बताया कि घायल को तत्काल ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की सरकारी गाडी से डिप्टी रेंजर टीआर बारले, डिप्टी रेंजर रवि टण्डन, बिट गार्ड संदीप साहू के द्वारा ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र सहसपुर लोहारा लाया गया जहां उसका इलाज जारी है। सहसपुर लोहारा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के बीएमओ डॉ. संजय खरसन ने बताया कि बुधारी के सर में 15 टांके, पैर में 05 टांके और हांथ में 05 टांके इस तरह कुल 25 टांके लगे हैं। उन्होंने बताया कि भालुओं का हमला ऊपरी ही रहा, अंदुरनी तौर पर कोई छति नही हुई है।
हड्डियां भी सही सलामत है, बुधारी खतरे से बाहर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज कर रही है। घायल बुधारी को वन विभाग की ओर से वन परिक्षेत्र सहसपुर लोहारा के रेज अफसर संजय रौतीया के द्वारा तत्काल 2000 रूपए की सहायता राशि दी गई है। विभाग के द्वारा आगे जैसा भी दिशा निर्देश दिया जायेगा उप कार्यवाही की जायेगी।