Home छत्तीसगढ़ सोमनी के क्चारेंटाइन में लोगों को मिलने लगी सुविधा.

सोमनी के क्चारेंटाइन में लोगों को मिलने लगी सुविधा.

49
0

दावा की खबर का असर

राजनांदगांव(दावा)। जीईरोड स्थित ग्राम सोमनी में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में बाहर से आए लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने संबंधी समाचार दैनिक दावा में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और सेंटर में लोगों के जरूरी सुविधाओं का इंतजाम कराया। ज्ञात हो कि ग्राम सोमनी में हाई स्कूल भवन को बाहर राज्यों से लौटे मजदूरों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है, किंतु ग्राम पंचायत द्वारा किसी प्रकार की तैयारी नही की गई थी, बल्कि वहां ताला जड़ कर भवन में सूचना चस्पा कर दिया गया था।
इस संबंध में दैनिक दावा में खबर छपने के बाद आनन-फानन में क्वारेंटाइन सेंटर को तैयार कर लोगों के रहने का इंतजाम किया गया और दूसरे राज्य से आये एक परिवार के बच्चे भूपेंद्र लीलधरे को इंतजाम कर क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया। परिवार द्वारा बिना आनाकानी किये जाने के बाद वे लोग शासन के नियमों का पालन करते हुए क्वारेंटाइन सेंटर में आ गये। इस परिवार द्वारा ग्राम पंचायत पर भेदभावपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये बताया कि और भी लोग बाहर राज्यों से ग्राम सोमनी में आए हैं, किंतु गरीब होने की वजह से हम लोगों को ही नियमो का हवाला देते हुये क्वारेंटाइन किया गया है। वर्तमान में महाराष्ट नागपुर से बंशी साहू भी गांव में आया है। गोविन्द मिश्रा भी महाराष्ट्र मुम्बई से आया है, पर सिर्फ हम लोगों को ही क्वारेंटाइन किया गया, उन परिवारों को राजनीतिक दखल रखने के कारण छूट दे दी गई। अगर उनको भी क्वारेंटाइन नहीं किया गया तो हम लोग भी अपने घर चले जायेंगे। शासन का नियम सबके लिए है, एक परिवार के लिये नही, ऐसा परिवार का कहना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here