Home छत्तीसगढ़ वार्डों के सफाई ठेका में कांग्रेस-भाजपा की सेटिंग

वार्डों के सफाई ठेका में कांग्रेस-भाजपा की सेटिंग

63
0

० पार्षदों ने आपस में बांट लिया काम का ठेका
० 28 वार्ड ठेके पर, मिलीभगत से हुई टेंडर की प्रक्रिया

राजनांदगांव (दावा)। नगर निगम में सत्ता परिवर्तन के बाद सत्ता में आई कांग्रेस में सफाई ठेका को लेकर बड़ा खेल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार 28 वार्डों के सफाई ठेका के टेंडर में कांग्रेस-भाजपा के कुछ कद्दावार पार्षदों के बीच सेटिंग हुई और सफाई ठेका का काम आपस में बांट लिया गया। हालांकि सफाई ठेका का टेंडर प्रक्रिया वेबसाइड से फार्म निकालकर महिला समूहों के नाम पर स्पीड पोस्ट से निगम भेजा गया था। इसमें पहले से तय महिला समूहों को सेटिंग के तहत कम दर डलवाया गया था।
नगर निगम द्वारा 28 वार्डों के सफाई की जिम्मेदारी ठेका पर देने टेंडर की प्रक्रिया अपनाई गई। सफाई का ठेका महिला समूहों को ही दिया जाना था। इस मामले में भाजपा व कांग्रेस के कुछ पार्षदों में सेटिंग हुई और महिला समूहों के नाम पर कम दर में टेंडर डाला गया और सफाई ठेका की कमान कुछ पार्षदों ने अपने पास रख लिया।
इन वार्डों का ठेका इन समूहों को मिला
28 वार्डों के लिए हुए ठेका में वार्ड 3 मोतीपुर का सफाई ठेका सरस्वती सेवा महिला समूह मोतीपुर दर प्रति श्रमिक, प्रतिदन 370 रुपए, वार्ड 6 शासकीय मुद्राणालय वार्ड का ठेका तुलसी परिणिती महिला समूह तुलसीपुर 370 रुपए प्रति श्रमिक प्रति दिन, वार्ड 7 महात्मा गांधी वार्ड का ठेका सरस्वती सेवा महिला समूह मोतीपुर 370 रुपए प्रति श्रमिक प्रति दिन, वार्ड 8 राम नगर वार्ड का ठेका गुरुकुल शिक्षण सेवा संस्थान वार्ड 6 370 रुपए प्रति श्रमिक प्रतिदिन, वार्ड 13 गौरीनगर वार्ड का ठेका सरस्वती सेवा महिला समूह मोतीपुर 370 रुपए प्रति श्रमिक प्रतिदिन, वार्ड 15 डॉ बल्देव प्रसाद मिश्र वार्ड का ठेका तुलसी परिणिती महिला समूह तुलसीपुर 370 रुपए प्रति श्रमिक प्रतिदिन, वार्ड 16 ठाकुर प्यारेलाल वार्ड का ठेका सरस्वती सेवा महिला समूह मोतीपुर 370 रुपए प्रति श्रमिक प्रतिदिन, वार्ड 17 तुलसीपुर वार्ड का ठेका जयभीम महिला स्वसहायता समूह मोतीपुर 390 रुपए प्रति प्रति श्रमिक प्रतिदिन, वार्ड 18 लाल बहादूर शास्त्री वार्ड का ठेका सरस्वती सेवा महिला समूह मोतीपुर 420 रुपए प्रति श्रमिक प्रतिदिन, वार्ड 19 वर्धमान नगर वार्ड का ठेका कल्याणी महिला समूह मोतीपुर 423 रुपए प्रति श्रमिक प्रतिदिन, वार्ड 23 स्टेडियम वार्ड का ठेका जयभीम महिला स्व सहायता समूह मोतीपुर 369 रुपए प्रति श्रमिक प्रति दिन, वार्ड 24 गुरुगोविंद सिंह वार्ड का ठेका जयभीम महिला स्व-सहायता समूह मोतीपुर 369 प्रति श्रमि प्रतिदिन, वार्ड 31 जनता कालोनी वार्ड का ठेका तुलसी परिणिती महिला समूह तुलसीपुर 370 रुपए, वार्ड 32 संजय वार्ड लखोली का ठेका तुलसी परिणिती महिला समूह तुलसीपुर 370 रुपए, वार्ड 33 बैगापारा वार्ड का ठेका सरस्वती महिला समूह मोतीपुर 370 रुपए, वार्ड 35 लखोली वार्ड का ठेका जयभीम महिला समूह मोतीपुर 369 रुपए, वार्ड 36 सेठीनगर वार्ड का ठेका तुलसी परिणिती महिला समूह तुलसीपुर 370 रुपए, वार्ड 40 गुरुघासीदास वार्ड का ठेका सरस्वती सेवा महिला समूह मोतीपुर 370 रुपए, वार्ड 42 राजीव वार्ड का ठेका गुरुकुल शिक्षण सेवा संस्थान को 370 रुपए, वार्ड 43 सर्किट हाऊस वार्ड का ठेका सरस्वती सेवा महिला समूह मोतीपुर को 370 रुपए, वार्ड 44 कौरिनभाठा वार्ड का ठेका गुरुकुल शिक्षण सेवा संस्थान वार्ड 6- 370 रुपए, वार्ड 45 रामकृष्ण वार्ड का ठेका जयभीम महिला स्व सहायता समूह मोतीपुर 369 रुपए, वार्ड 46 बसंतपुर वार्ड का ठेका गुरुकुल शिक्षण संस्थान 370 रुपए, वार्ड 48 नंदई वार्ड का ठेका गुरुकुल शिक्षण संस्थान 370 रुपए, वार्ड 51 शिवनाथ हल्दी वार्ड का ठेका गुरुकुल शिक्षण संस्थान 370 रुपए। इसके अलावा रात्रिकालीन सफाई का ठेका जयभीम महिला समूह मोतीपुर 369 रुपए और हाट बाजार का ठेका गुरुकुल शिक्षण संस्थान को 370 रुपए प्रति श्रमिक प्रतिदिन के हिसाब से मिला है।
चार वार्ड भाजपा और 24 वार्ड कांग्रेस के कब्जे मेें
जानकारी के अनुसार 28 वार्डों की सफाई के लिए हुए ठेका में महिला समूह के नाम पर 4 वार्ड भाजपा पार्षदों के पास है। वहीं 24 वार्ड का नियंत्रण कांग्रेस पार्षदों के पास है। फिलहाल इस मामले में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किन-किन वार्ड का ठेका संचालन कौन-कौन पार्षदों के पास है? काम शुरु होने के बाद ही इसका खुलासा होने की संभावना है। फिलहाल इस मामले में कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों व नेताओं में आपसी खींचतान की बात सामने आ रही है।
पिछली बार 425 से अधिक में हुआ था ठेका
नगर निगम में भाजपा शासनकाल में वार्डों की सफाई ठेका प्रति श्रमिक प्रतिदिन 425 रु. से 450 रुपए में हुआ था। इस बार के ठेका में अधिकांश वार्डों का ठेका 370 रुपए व इसके आसपास है। इस संबंध में पिछले ठेका पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
तुलसी, सरस्वती और जयभीम स्वसहायता समूह के नाम
सफाई ठेका का टेंडर में सबसे कम दर भरने वाले महिला समूहों को मिला है। बताया जा रहा है कि सेटिंग के तहत कम दर भरकर आपस में ठेका का काम पार्षदों ने अपने कब्जे में लिया है। अधिकांश वार्डों का ठेका सरस्वती सेवा महिला समूह और तुलसी परिणिती एवं जयभीम महिला स्व-सहायता समूह को मिला है। बताया जा रहा है कि इन तीनों समूहों का कमान कांग्रेस पार्षद व कुछ नेताओं के हाथ में है।

सफाई ठेका का टेंडर पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ है। इसमें सेटिंग वाला कोई मामला नहीं है। महिला समूहों को कम दर के हिसाब से ठेका मिला है। श्रीमती हेमा देशमुख, महापौर, नगर निगम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here