राजनांदगांव(दावा)। केडेन्स फैशन इंटरियर डिजाइन इंस्टीट्यूट में विद्यार्थी इस लॉक डाउन में अपने समय का उपयोग ऑनलाइन के माध्यम से अपने डिजाइन कार्य का उत्साह पूर्वक लुप्त उठा रहे है और अपने कार्य एवम् पढ़ाई अच्छे तरीके से कर पा रहे है यहां के शिक्षक नागपुर एवम् भिलाई होने के कारण ऑनलाइन क्लास घर से ही प्राप्त की जा रही है । अलग अलग समय में सबजेक्ट के हिसाब से क्लास लिया जाता है बच्चे अपनी डिजाइन क कंपलीट करने के बाद सोशल मीडिया Instagrm, Facebook (cadenceacademyrjn)) में भी अपलोड करते है।
नए सत्र की शुरुआत की भी तैयारी कर दी गई है। 1 जून से 10 दिनों की ऑनलाइन वर्क शॉप प्रारंभ होने वाली है, जिससे इंस्टीट्यूट के बच्चो के साथ बाकी बच्चे भी इसका फायदा उठा सकतें हैं। इसमें किसी भी प्रकार की उम्र की सीमा नहीं है। अधिक जानकारी के लिए 9425231496 पर संपर्क कर सकतें है। सत्र 2020-21 की आनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन एडमिशन जारी है।