Home छत्तीसगढ़ BIG BREAKING : आपत्तिजनक माहौल में फ्लैट से मिली बीजेपी नेता के...

BIG BREAKING : आपत्तिजनक माहौल में फ्लैट से मिली बीजेपी नेता के घर की बेटी

62
0

रायपुर. घर में आप यदि किसी दोस्त का जन्मदिन मना रहे हो तो संभव है कि आप केक काटेंगे, दोस्त को गिफ्ट्स बाटेंगे. घर में डिफ्रेंट वैराइटी के डिशेश बनेंगे.लेकिन ऐसा कैसे संभव है कि घर में जन्मदिन मनाया जा रहा हो और वहां केक ही न हो? बर्थ-डे स्टीकर तो लगा हो, लेकिन नया नहीं पुराना. इतना ही नहीं न जाने इस बर्थ-डे पार्टी में ऐसा क्या हो रहा था, जहां पुलिस पहुंची तो घर में मौजूद 5 लड़के और 4 लड़कियों ने करीब 1 घंटे तक गेट ही नहीं खोला.

सूत्रों से सूचना मिली है कि आपत्तिजनक माहौल वाले इस जन्मदिन पार्टी में राजधानी के एक बीजेपी नेता के घर से तालुल्क रखने वाली बेटी भी मौजूद थी. सूत्रों के मुताबिक ये नेता अभी बीजेपी पार्षद भी है. इतना ही नहीं महापौर चुनाव के वक्त इन्हें इस पद के लिए प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था.

जहां ये आपत्तिजनक पार्टी चल रही थी वो घर किराये से लेने वाली एक्सिस बैंक की कथित डिप्टी मैनेजर का पति दुबई में रहता है, ऐसी जानकारी उक्त महिला ने पुलिस को दी. सूत्र बताते है कि जब पुलिस ने ये कार्रवाई की तो पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का दबाव भी पड़ा और पुलिस के आला अधिकारियों को कई नेताओं ने फोन भी किए.

जहां ये पार्टी चल रही थी वहां के लोगों ने पुलिस को बताया कि हर 1-2 दिन में वहां ऐसी ही कथित जन्मदिन पार्टी चलती रहती थी और बर्थ-डे का स्टीकर हमेशा लगा रहता था. ये भी महज इत्तेफाक है कि इस बर्थत-डे पार्टी में आने वाले दोस्त हमेशा अलग-अलग होते थे और हर बार बड़ी-बड़ी गाड़ियों में ही आते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here