Home मध्य प्रदेश विदेशी लड़कियों को भेजकर चलाता था सेक्स का धंधा, सागर जैन से...

विदेशी लड़कियों को भेजकर चलाता था सेक्स का धंधा, सागर जैन से राज उगलवाने में लगी पुलिस

90
0

मध्यप्रदेश पुलिस ने पकड़ा था सेक्स रैक्ट के मुख्यआरोपी सागर जैन को, विदेशी लड़कियों को भेजकर चलाता था सेक्स का धंधा

इंदौर पुलिस के मुताबिक सागर जैन बांग्लादेशी लड़कियों को ड्रग्स देने के अलावा ड्रग्स तस्करी भी करता था. रिमांड मिलने के बाद पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ करेगी. पुलिस को संभावना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी और भी कई राज उगलेगा।


ये है पूरा मामला
25 नवंबर को इंदौर की विजयनगर पुलिस ने आरोपी सागर जैन को दिल्ली से उसकी गर्लफ्रेंड के घर से गिरफ्तार किया था, 26 को उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. पूछताछ में उसने काबूला है कि अबतक उसने करीब 2000 से ज्यादा लड़कियों की सप्लाई की है वहीं लॉकडाउन करीब 200 से ज्यादा लड़कियां भेजी गई थी. सागर लड़कियों को पहले ड्रग्स देकर उसका आदी बनाता था और फिर देह व्यापार के लिए भेज देता था.
वह लड़कियों को ड्रग्स इसलिए देता था, ताकि वे स्कैंडल को छोडक़र न जाएं और आदी होते ही वे जब भी इसकी मांग करे वो उनसे मोटी रकम वसूल सके और देह व्यापार करवा सके. पुलिस को शक है कि सागर का गिरोह अन्य शहरों में भी फैला है, जिसकी जांच की जा रही है. पूछताछ के दौरान सागर और भी कई राज खोल सकता है, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here