Home समाचार बीके ने एनएमडीसी को लगाया पांच करोड़ का चूना, अधूरा काम मेकान...

बीके ने एनएमडीसी को लगाया पांच करोड़ का चूना, अधूरा काम मेकान करेगा पूरा

61
0

जगदलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट में बाइप्रोडक्ट प्लांट का काम अधूरा छोड़ने वाली कंपनी बीके इंजीनियरिंग भिलाई के कारण एनएमडीसी को पांच करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है। एनएमडीसी द्वारा इस कंपनी को काम जल्द पूरा करने के लिए निर्धारित राशि से अधिक का भुगतान किया गया लेकिन कंपनी निर्माण कार्य समय पर पूरा करने में नाकाम रही। कई बार नोटिस देने के बाद एनएमडीसी ने बीके इंजीनियरिंग को निर्माण कार्य से अलग कर बचा हुआ कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी मेकान को सौंपा है।

मेकान केंद्रीय इस्पात मंत्रालय का सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। यह कंपनी नगरनार स्टील प्लांट में एनएमडीसी द्वारा नियुक्त तकनीकी सलाहकार है। बाइप्रोडक्ट प्लांट का ठेका करीब 520 करोड़ रूपये का है। इस काम को चेकोस्लोवाकिया की कंपनी हुटनी और चेन्नई की कंपनी इपीसी चेन्नई ने मिलकर लिया और इन्होंने बीके इंजीनियरिंग को काम सौंपा। बीके निर्माण कार्य को वह गति नहीं दे पाया जिसकी अपेक्षा की जा रही थी। कई बार नोटिस देने के बाद भी कंपनी द्वारा निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर पिछले दिनों एनएमडीसी ने कंपनी को काम से बाहर कर दिया था। तब से ही अधूरा काम पूरा करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इसका समाधान मेकान को बचा हुआ काम पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपने से हो गया है। एनएमडीसी के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि बीके कंपनी के कारण कम से कम पांच करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। अधिकारियों ने स्वीकार किया कि निर्माण जल्द पूरा करने की प्रत्याशा में बीके कंपनी को काम की प्रगति के आकलन से अधिक राशि का भुगतान करना पड़ा है।

कमीशनिंग को लटकाया बाइप्रोडक्ट प्लांट ने

अधिकारियों का कहना है कि नगरनार स्टील प्लांट की कमीशनिंग में देरी की प्रमुख वजहों में बाइप्रोडक्ट प्लांट का समय पर निर्माण पूरा नहीं होना भी है। ज्ञात हो कि दो साल पहले 28 सितंबर 2018 को कोक ओवन बैटरी की हिटिंग के शुभारंभ के लिए जगदलपुर में समारोह भी आयोजित कर लिया गया था लेकिन बाद में हिटिंग की योजना स्थगित करनी पड़ी थी। समारोह में तत्कालीन केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होने पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि बाइप्रोडक्ट प्लांट का काम करीब 95 फीसद पूरा हो गया है। पांच फीसद काम ही बचा है जिसे जल्द पूरा कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अगले साल जुलाई के अंत में स्टील प्लांट की कमीशनिंग की योजना को देखते हुए अप्रैल 2021 तक का समय बाइप्रोडक्ट प्लांट का बचा हुआ काम पूरा करने तय किया गया है।

—–वर्जन———

बाइप्रोडक्ट प्लांट का काफी काम पूरा हो गया है। कुछ कार्य बाकी है जिसे पूरा करने मेकान को जिम्मेदारी दी गई है। मेकान निर्माण एजेंसी तय कर काम पूरा कराएगा।

– प्रशांत दास, अधिशासी निदेशक, नगरनार स्टील प्लांट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here