पूर्व कलेक्टर व एसडीएम ने नहीं की कार्रवाई- बेदिया बाई
राजनांदगांव (दावा)। डोंगरगढ़ तहसील के ग्राम लालबहादुर नगर निवासी महिला बेदिया बाई ने जिले के पूर्व कलेक्टर व एसडीएम पर पूर्व विधायक खेदूराम के खिलाफ अतिक्रमण की कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है और उन्होंने उस पर तत्संबंध में नाला निर्माण हेतु ग्राम सभा को प्रस्ताव लाने दोनों अधिकारियों द्वारा आदेशित करने के औचित्य पर उन्होंने सवाल उठाया है। खेदूराम साहू क्षेत्र के पूर्व विधायक रहे, इसलिए अधिकारियों द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने से खफा पीडि़त महिला बेदिया बाई ने आज प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता लेकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
पीडि़त महिला ने पत्रकारों को बताया कि ग्राम लालबहादुर नगर में पूर्व विधायक खेदूराम साहू की जमीन के पास उसकी भी जमीन है। श्री साहू की जमीन के किनारे से होकर एक नाला उसकी जमीन की दिशा में बहता था, जिस पर पार होकर वह अपने जमीन पर पहुंचती थी। उस नाले का पानी बरसात में उनके खेत में सिंचाई के काम आता था। पूर्व विधायक ने उस नाले को पाट कर अवैध कब्जा करते हुए उसे अपने खेत में मिला लिया और उसको तार फैसिंग कर घेर लिया, जिसके कारण वह अपने खेती की जमीन में आ-जा नहीं सक रही है। यहां तक खेत जुताई के लिए नागर-बैल भी नहीं ले जाया जा सक रहा। इस सम्बंध में पूर्व विधायक द्वारा किये गये उक्त अतिक्रमण को हटाने हेतु उन्होंने सांसद व कलेक्टर के समक्ष आवेदन किया था व उनके द्वारा नाला निर्माण की मांग की गई थी किन्तु इस सम्बंध में पूर्व कलेक्टर व एसडीएम डोंगरगढ़ द्वारा मामले को उलझा कर रख दिया गया व पूर्व विधायक पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पीडि़ता ने बताया कि एसडीएम डोंगरगढ़ द्वारा सम्बंध में न तो मौका मुआयना किया गया और न किसी प्रकार की कार्रवाई की गई। उलटे उसे कहा गया कि यदि पूर्व विधायक द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाना है तो नाला निर्माण हेतु ग्राम सभा का प्रस्ताव लाना होगा। ठीक इसी तरह का पत्र पूर्व कलेक्टर द्वारा उसे भेजा गया। प्रशासनिक अधिकारियों की इस तरह के रवैये व सौतेला व्यवहार से परेशान बेदिया बाई ने पूर्व कलेक्टर व पूर्व एसडीएम पर पूर्व विधायक खेदूराम साहू के दबाव में आकर काम करते है और श्री साहू पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। बेदिया बाई ने प्रेस वार्ता के माध्यम से वर्तमान कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा से उसे न्याय दिलाने की मांग की है तथा पूर्व विधायक के दबाव में आकर काम करने वाले तथा एक पीडि़त महिला को न्याय नहीं दिलो वाले उन पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों के औचित्यहीन सन्दर्भित आदेशों की जांच कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। इस दौरान पीडि़त महिला बेदिया बाई के परिजन व शुभचिंतक मौजूद थे।