Home समाचार कांग्रेस कोरोना पीडि़तों को सुविधा व इलाज में मदद को सदैव तत्पर-...

कांग्रेस कोरोना पीडि़तों को सुविधा व इलाज में मदद को सदैव तत्पर- कोठारी

162
0

कांग्रेस ने सहयोग व टीकाकरण हेतु जारी की हेल्पलाइन नंबर

राजनांदगांव(दावा)। छग प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा राज्य में कोविड संक्रमण के चलते वर्चुअल मीटिंग के निर्णयानुसार जिला अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने कांग्रेस के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देकर प्रशासनिक व्यवस्था में सहयोग के साथ साथ जिले की जनता से आग्रह किया है कि वे कोरोना पीडि़त के इलाज व उसके परिवार को मदद, पात्र आम जन को वैक्सीन लगवाने, ई-पास संबंधित संबंधित परेशानी से बचाने व अन्य यथासंभव सहयोग प्रदान करने पॉजिटिव मरीजों की होम आइसोलेशन की दशा में पर्याप्त दवाई उपलब्ध कराने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सुविधा प्राप्त कर सकते है।
जिला प्रवक्ता रुपेश दुबे ने बताया कि कोरोना के दूसरे दौर में भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी लगातार जिले पीडि़तों को बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवाई आदि उपलब्ध कराई है, ताकि कोरोना के चक्रव्यूह से परिवारजनों और प्रियजनों को सुरक्षित रख सकें। जिला कांग्रेस पदाधिकारियों के नाम व हेल्पलाइन हेतु नंबर निम्नानुसार है-पदम कोठारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस 99262-21271, 88895-19565, सुदेश देशमुख 93026-90828, 83197-48205, अंजुम अल्वी 98266-15515, संजय जैन 94241-05858, रुपेशदुबे 98271-17539, पंकज बांधव 62648-83566, मोती लाल साहू 98271-72023, भागवत साहू 87190-01466, संजीव गोमास्ता 90981-91600, महेन्द्र यादव 99774-58008, श्रीमती संध्या देशपांडे 98261-90257, राहुल तिवारी 96302-99001, मनीष निर्मल 94790-44826, विप्लव शर्मा 93017-64455, जितेंद्र सिंह भाटिया 93296-92669 सहित जिले के प्रत्येक ब्लॉक अध्यक्ष प्रदेश, जिला पदाधिकारी, कांग्रेस के सभी संगठन के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here