Home समाचार मास्क पहनने को अपनी जिंदगी की आदत बना लें – कलेक्टर

मास्क पहनने को अपनी जिंदगी की आदत बना लें – कलेक्टर

44
0

राजनांदगांव(दावा)। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि भीड़ में जाने से बचें। कोविड-19 से सुरक्षा के लिए यह सुनिश्चित करें कि एक ही स्थान पर सब्जी, फल और अन्य सामग्री न खरीदना पड़े। इसके लिए लॉकडाउन के दौरान सभी होम डिलिवरी या ठेला वालों से मदद लेकर सब्जी खरीदें। बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें।
उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क अभी हमारे जीवन की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। आइये मास्क पहनने को अपने जिंदगी की आदत बना लें।
यह समय देश, प्रदेश और समाज के लिए फर्ज निभाने का है। अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। साबुन से बार-बार हाथ धोएं, सेनेटाइजर का उपयोग करें तथा दो गज की दूरी के नियमों का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here