Home समाचार स्व. सुनीता ताम्रकार की स्मृति में गंडई में सीएससी को दिए दो...

स्व. सुनीता ताम्रकार की स्मृति में गंडई में सीएससी को दिए दो ऑक्सीजन सिलेंडर

70
0

गंडई पंडरिया (दावा)। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई को गुरुवार शाम 5 बजे पूर्व जनपद के उपाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री खम्हन ताम्रकार अपने माता स्व सुनीता ताम्रकार की स्मृति में दो नग आक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर सहित प्रदान किया है।
ज्ञात हो कि गंडई सीएससी में सिलेंडर का अभाव देखने को मिला था और कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र सहित गांव के हिसाब से इस हास्पिटल में आने वाले मरीजो को कुछ हद तक राहत मिल सके इसके लिए भिलाई से दो नग आक्सीजन सिलेंडर मंगाया था, जिसे गुरुवार को गंडई हास्पिटल के सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रशांत सोनी डॉक्टर चंद्रकांत उर्वसा को सुपुर्द किया गया है। डॉ. सोनी ने बताया कि एक सिलेंडर दो मरीजो को अधिकतम दो दिन तक चलेगा। जिससे आपातकालीन आने वाले पेसेंट के लिए काफी राहत पहुंचेंगे। हास्पिटल प्रबंधन ने ताम्रकार को इस कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए दिए गए आक्सीजन सिलेंडर के लिए धन्यवाद दिए है। ताम्रकार ने फिरहाल ब्लॉक सहित अंचल के सरकारी हास्पिटल में कल से कोरोना टेस्ट नही होने तथा टेस्ट कीट पूरा जिला भर में नही होने को लेकर नाराजगी जताई है, जो गंभीर समस्या है। आक्सीजन सिलेंडर वितरण के दौरान राजेश ताम्रकार सतीश सोनी राजेश यदु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here