‘चेंबर ऑफ कॉमर्स’ व ‘बढ़ते कदम’ संस्था का संयुक्त प्रयास
राजनांदगांव(दावा)। जिले में बढ़ते हुए कोविड-19 के प्रकोप के कारण मरीजों को मदद करने के लिए तथा ऑक्सीजन सिलेण्डर देने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स व बढ़ते कदम के उत्साही युवकों ने मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री राजा मखीजा, गुरमुखदास वाधवा, अनिल बरडिया, सूरज खंडेलवाल, घनश्याम वाधवानी, शरद अग्रवाल, डॉ. करतार सिंह कंजवानी, अर्जुन वाधवानी, हरीश मोटलानी, सुनील लेखवानी, कौशल शर्मा आदि उत्साही युवकों की टीम ने सक्रिय होकर यह कार्य अपने हाथ में लिया। टीम के रेखचन्द जैन ने बताया कि संस्था के सदस्यों व नगरवासियों के सहयोग से शुरू में 25 ऑक्सीजन सिलेंडर व दो ऑक्सीजन कन्संट्रेटर लाकर यह सेवा कार्य आरंभ किया गया। अब तक 80 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा कर यह सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रतिदिन विभिन्न जरूरतमंदों द्वारा इस सुविधा का लाभ उठाया जा रहा है अभी तक 375 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है और संस्था के इस कार्य की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। सिलेंडर की व्यवस्था हेतु जरूरतमंद मरीज के परिजन सूरज खंडेलवाल 9827166444, घनश्याम वाधवानी 7000501956, सुनील लेखवानी 8319230092 अथवा बढ़ते कदम के लालबाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। 30 लीटर व 10 लीटर दोनों सिलेंडर उपलब्ध हैं आवश्यकतानुसार मरीज के परिजनों को सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।