राजनांदगांव(दावा)। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने संक्रमण काल के दौरान अपने क्षेत्र में लगातार नजर बनाए रहते है,और वे प्रतिदिन ही प्रत्येक गांव के 15-20 लोगों से फोन पर बातचीत करते हैं और हाल-चाल लेकर समस्या का निराकरण भी करते हैं।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विगत दिनों सुरगी में कोरोना संक्रमण से अत्यधिक मौतों से चिंतित डॉ रमन सिंह ने आज जिलाधीश टोपेश्वर वर्मा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश चौधरी से फोन पर बातचीत की और सुरगी में प्रत्येक घर घर का स्वास्थ्य टीम के माध्यम से सर्वे हेतु भेजने की बात की। साथ ही सुरगी के पास कृषि महाविद्यालय के भवन में कोविड केयर सेंटर बनाकर वहां के ग्रामीणों को एक जगह पर जांच करें और वहीं स्वास्थ्य लाभ देने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कलेक्टर को सुरगी के आसपास सभी गांव में कोरोना टीकाकरण पर भी जोर देने की बात की है, ताकि सभी 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लग जाए जिससे कोरोंना के खिलाफ जंग में सहायता मिल सके।
डॉ. सिंह ने गुरुवार को ही सुरगी के युवाओं से भी बातचीत कर उन्हें इस कठिन दौर में घर पर रह कर कोरोना की चैन तोडऩे के लिए शासन के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी। युवा इस संक्रमण को हल्के में ना लें। यह सीधे ही फेफड़ो को संक्रमित कर हमारे ऑक्सीजन लेवल को कम कर देता है, जिसके कारण मरीज की मौत हो जा रही है। उन्होंने सभी नागरिकों से आव्हान किया कि लोगो मे सावधानी एवं सुरक्षा के उपाय के प्रति जागरूकता फैलाएं, क्योंकि जनजागरूकता के माध्यम से सभी को सजग कर ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है।
डॉ. सिंह ने बताया कि विधायक कार्यालय, स्टेडियम रोड में 65 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। जरूरत पडऩे पर जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव या मोनू बहादुर सिंह से सम्पर्क किया जा सकता है।