राजनांदगांव(दावा)। पृथ्वी का सम्पूर्ण जीवन पर्यावरण पर आधारित है। पूरे ब्रम्हांड में पृथ्वी ही एक मात्र जीवन प्रदान करने वाला ग्रह है, जिसमे प्रकृति का सम्पूर्ण सहयोग है। बिना प्राकृत/पर्यावरण के पृथ्वी पर जीवन संभव नही है और इस कोरोना संक्रमण काल में इसे बचाने का बीड़ा उठाया है नगर के ऊर्जावान युवाओं की टीम राजनांदगांव रनर्स ने। चंद्रकांत कौशिक एवं नवीन जैन के मार्गदर्शन में लगाए गए पौधों के संरक्षण हेतु आकाश चोपड़ा और नवीन तिवारी ने इस ग्रीष्म काल में नए तरीके से पौधों के नीचे मटकी में पानी भर कर जीवन देने की पहल की है। कोरोना नियमों का पालन करते हुए टीम के सभी सदस्यों ने बारी-बारी से पानी देने का बीड़ा उठाया है। उनका यह प्रयास निश्चित रूप से अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायी साबित होगा। यह सबका दायित्य है कि हम सभी पर्यावरण की सुरक्षा का प्रण उठाएं एवं स्वस्थ जीवन की कामना करें।