Home समाचार आपदा में अनुचित मुनाफाखोरी न करें व्यापारी- पदम कोठारी

आपदा में अनुचित मुनाफाखोरी न करें व्यापारी- पदम कोठारी

42
0

राजनांदगांव(दावा)। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वह इस वैश्विक महामारी के दौर पर अनुचित मुनाफाखोरी ना करते हुए जनता को राहत दे। जहां पूरा देश प्रदेश परेशानी से जूझ रहा है इस पर मुनाफाखोरी करना उपभोक्ता के साथ अन्याय होगा। जिले के कुछ हिस्सों से शिकायत मिली है कि खाने पीने की हर वस्तुएं आलू, प्याज, लहसुन, मसाला, दाल, आटा, तेल आदि सामानों का रेट बढ़ाकर और एमआरपी वाली चीजों को एमआरपी रेट से अधिक मूल्य में बेचा जा रहा है। जिससे आम जनता में मुनाफाखोर व्यापारियों के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। वर्तमान विकट काल की स्थिति में हम सभी को एक दूसरे का सहयोग कर मानवता का परिचय देते हुए कार्य करना है। जिले के कई हिस्से से लगातार आवश्यक वस्तु जैसे किराना समान, मेडिकल उपकरण ऑक्सिमिटर, थर्मामीटर में भी मुनाफाख़ोरी की शिकायत मिल रही है। यह शिकायत जिले की जनता द्वारा मोबाइल फोन माध्यम से कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियो को की जा रही है। जिनके माध्यम से यह जानकारी मुझ तक पहुँच रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी ने जिले के सभी गणमान्य व्यापारियों से निवेदन किया है कि सभी व्यापारी आवश्यक वस्तुओं को उपभोक्ताओं को उचित दर पर उपलब्ध करावे। इसके अलावा जिला प्रशासन से मांग किया कि आपदा को अवसर बनाने वाले मुनाफाखोरो के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here