राजनांदगांव (दावा)। प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष व शहर की चर्चित भाजपा नेत्री डॉ. रेखा मेश्राम ने बताया कि कोरोना संकट काल में महिलाएं ‘मोदी सखी’ के माध्यम से कोरोना पीडि़त लोगों व उनके परिवार के सहयोग व साथ के लिए सामने आ रही है। मोदी सखी एप्स ग्रुप के माध्यम से सभी महिलाएं एक दूसरे से जुड़ कर अपने निकटस्थ के कोरोना पीडि़त परिवारों को सहयोग साथ सहित सांत्वना देते हुए उनके आड़े वक्त में काम आने भरसक कोशिश कर रही है। श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश स्तर पर यह कार्य न केवल भाजपा की ही महिलाएं अपितु समाजसेवी महिलाएं व जागरूक नारी शक्तियों द्वारा बखूबी किया जा रहा है। उन्होंने समस्त नारी शक्तियों से आव्हान करते हुए कहा कि कोरोना पीडि़त व उनके परिवारों की हौसला आफजाई के अलावा सभी इमरजेंसी सुविधाएं मुहैया कराने, हास्पिटल, डॉक्टर, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन के प्रमुख को अवगत कराने सामने आए ताकि पीडि़त व्यक्ति व उसका परिवार इस संकटकाल में अपने आपको अकेला व असहाय न समझे। पीडि़त जनों को कोरोना से बचाने इस महामारी से मां, बहन, बेटी व सभी वर्ग की महिलाओं को इस संक्रामक रोग से सुरक्षित रखने के लिए कोरोना गाइड लाइन के अलावा छोटे-छोटे नुक्सों से अवगत कराने सहित उन्हें सही सलाह देकर उनकी जीवन रक्षा करने में सहयोग प्रदान करें।