राजनांदगांव (दावा)। एक मई से 18 वर्ष व उसके ऊपर के लोगो का टीकाकरण अभियान छत्तीसगढ़ में शुरू हो चुका है, जिसमे 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है।
इस विषय मे युवा कांग्रेस नेता अभिमन्यु मिश्रा ने सभी टीकाकरण के लिए पात्र युवाओ से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर पहली से कई ज़्यादा खतरनाक हो चुकी है लेकिन इस बार हमारे पास मास्क व सैनिटाइजर के साथ वैक्सीन भी एक अहम हथियार है। इस लहर ने ज़्यादा युवाओं को प्रभावित किया है और शहर के युवा लगातार मरीजों की मदद भी कर रहे हैं। इस मद्देनजर युवाओ का टीका लगवाना बेहद आवश्यक है। आंकड़े भी बताते हैं कि टीका लगवाने के बाद के लोगों में संक्रमण दर बेहद कम है।
केवल 0.04 प्रतिशत ही है इसलिए टीकाकरण की भूमिका इस लहर को रोकने में बहुत अहम हो जाती है। साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को 18 साल से ऊपर के युवाओं को मुफ्त में वैक्सीन मुहैया करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ये बेहद ज़रूरी है कि वैक्सीन ग्रामीण व स्लम क्षेत्रों में गरीबों तक पहले पहुंचे, इसके लिए उसका नि:शुल्क होना बेहत आवश्यक है।