किसानों को पेंशन व बिना ब्याज 1 लाख का ऋण योजना लागू करे केन्द्र सरकार व घोषणा पत्र पर अमल करना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीखे
राजनांदगांव(दावा)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने केंद्र की भाजपा सरकार के असफल 7 वर्ष पूरे होने पर कहा कि यह वह सरकार है जो अपने संकल्प पत्र को भी पूरा नहीं कर पा रही है। महंगाई पर रोक पर बेबस होकर कोरोना संक्रमण के दौर ने तो केंद्र सरकार की पूरी पोल खोल कर रख दी है। अच्छे दिन का नारा देने वाली भाजपा के लिए अब देश की जनता सिर्फ एक ही नारा लगा रही है कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन।
महामंत्री शाहिद भाई ने केंद्र में बैठी मोदी सरकार को सीधे खड़े कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सीधे तौर पर हमारे अन्नदाता किसानो के साथ अन्याय किया है। अंतर मंत्रालयीन समिति के गठन के बाद भी 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने की दुहाई देने वाली केंद्र सरकार ने कोई कार्ययोजना सार्वजनिक नहीं कर सकी। 60 वर्ष के छोटे किसानों को पेंशन देने की बात भी भाजपा ने कर सिर्फ किसानों को टेंशन देने का काम किया है। साथ ही किसानों को 1 लाख तक ऋण 5 वर्ष के लिए बिना ब्याज देने की बात की उसका भी अता-पता नहीं है। कृषि कानून को लागू कर कृषि और कृषकों के साथ जो अन्याय किया गया है, वह काला अध्याय है। वर्तमान में कृषि में उपयोग आने वाली रासायनिक उर्वरकों के दामों में 50 प्रतिशत से अधिक वृद्धि कर जो कृषि को बर्बाद करने का फरमान जारी किया था चौतरफा विरोध होने के कारण सरकार को अपने निर्णय में परिवर्तन करना पड़ा, लेकिन सरकार का निर्णय किसानों के हित में नहीं बल्कि इस कोरोना संक्रमण काल में किसानों को मिलने वाली उर्वरक के जो दाम पूर्व में थे, उससे 50 प्रतिशत की छूट की दर पर किसानों को खाद दिलवा दे, जैसे 1200 की डीएपी को 600 में दिलवाए जिससे किसानों की लागत कम होकर आय बढ़ेगी, लेकिन केंद्र सरकार किसानों को गुमराह करने का ही काम कर रही है। पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम नियंत्रण में भाजपा सरकार पूरी तरह से असफल है और देश की जनता को महंगाई की मार झेलने के लिए विवश कर दिया है। कोरोना के इस दौर में केंद्र की भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ साधने में लगी हुई है। कोरोना का प्रथम चक्र में मध्य प्रदेश में सरकार गिराने में लगी रही। वहीं कोरोना से बचाव की योजना बनाना छोड़ बंगाल चुनाव में पूरी ताकत लगाकर कोरोना बचाओ की बातें भूल गई, जिसके कारण पूरा देश कोरोना की दूसरी चपेट में आ गई, जिसके चलते देश ने मौत का तांडव देखा और तो और पवित्र गंगा भी इससे अछूती नहीं रही। वैक्सीनेशन की बड़ी-दुहाई देने वाली मोदी सरकार 35 हजार करोड़ का वैक्सीनेशन बजट प्रावधान करने के बाद भी 28 मई तक मात्र 4488 करोड़ ही खर्च की है। राज्य सरकारों को पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध करा सकने में असमर्थ व वेक्सीन की समयावधि न में निरंतर बदलाव की मोदी नीति के चलते वेक्सीनेशन के ड्राइव में देश में अब तक 25 लाख 99 हजार 754 लोगों को प्रथम डोज और 2 लाख 7 हजार 657 लोगों को दोनों डोज ही लग पाए हैं यह मोदी सरकार की असफलता का भयानक चेहरा है।
महामंत्री शाहिद भाई ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सूर्यास्त के बाद अंधकार के साए में शपथ लेकर देश को अंधकार में ले जाने का ताना-बाना 30 मई 2019 को ही बुन दिया था जो आज वास्तविक प्रमाणित है। पूरी भाजपा और केंद्र सरकार आज देश के युवा नेतृत्व कांग्रेस व राहुल गांधी की छवि खराब करने में लगे हुए हैं, जिसके लिए उन्होंने टूल किट जैसे मकडज़ाल बुना, लेकिन उस जाल में खुद भाजपा फंस गई है अब सत्ता का दुरुपयोग कर उस मामले से बचने के लिए कर रही है। शाहिद भाई ने यह भी कहा कि भाजपाई छग के यशस्वी मुख्यमंत्री से सीखे की घोषणा पत्र पर कैसे अमल किया जाता है, जिन्होंने मात्र 2 वर्ष में 36 में से 24 घोषणा को पूरा किया है। वही भाजपा 7 वर्ष में चुनावी घोषणा पत्र जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया था, उसे पूरा करने में असफल है।