राजनांदगांव(दावा)। गुणवत्ता युक्त शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान रॉयल किड्स कान्वेंट में प्रवेश को लेकर पालको का अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रबंधन ने नवप्रवेशित बच्चो हेतु विशेष छुट एवं पैकेजेस का ऑफर रखा है। संस्था अध्यक्षा डॉ. सविता जे.बी. सिंह ने बताया कि आईसीएसइ सीबीएसई एवं सीजी तीनों बोड्र्स में नया प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के लिए 25 जून तक शुल्क में छूट रखी गई है।
बोर्ड मेम्बर संजय बहादुर सिंह ने बताया कि शहर के किसी भी स्कुल के टॉपर एवं प्रतिभाशाली बच्चो के लिए संस्था में प्रवेश लेने पर और भी छूटका प्रावधान रखा गया है इसके अलावा बच्चो को उत्कृष्ट प्रकाशकों की हाई क्वालिटी की पाठ्य पुस्तकें भी रिफरेन्स हेतु शाला द्वारा नि:शुल्क दी जा रही है। प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि शहर के मध्य में शिक्षण संसथान होने से शहर के बहुत से पालकों का इस वर्ष रॉयल किड्स कान्वेंट में प्रवेश लेने के प्रति रुझान बढ़ गया है।
शाला अत्यंत आधुनिक सुविधाओ से युक्त है। विशाल प्लेग्राउंड, लैबोरेटरिस, लाइब्रेरी, रिसोर्स रूम, कल्चरल हॉल जैसे अत्याधुनिक स्तर के संसाधनों को देखते हुए एवं यहाँ के छात्रो का समस्त भारत एवं विदेशो में शानदार प्लेसमेंट को देखते हुए काफी संख्या में नए प्रवेश आ रहे हैं। रेगुलर पर्सनालिटी डव्लपमेंट क्लासेस, बेसिक मैथ्स क्लासेस, वन टू वन कनेक्ट विथ द चाइल्ड एक एक बच्चे के उपर व्यक्तिगत ध्यान हमारे संसथान की विशेष खूबियाँ हैं।
इच्छुक पालक गण अविलम्ब शाला में प्रवेश कराएं। शाला के पितृपुरुष लाल शंकर बहादुर सिंह ने आज शाला सत्र के प्रथम दिवस पर स्वयं शाला आकर समस्त शिक्षको को आशीर्वाद प्रदान किया। 93 वर्ष की आयु में भी उनके उर्जावान उद्बोधन ने समस्त शिक्षकों में ऊर्जा का संचार किया। विगत 35 वर्षों से रॉयल किड्स परिवार को उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन मिलते आ रहा है।