पीने के लिए पानी, छांव सहित कोई भी सुविधा नहीं मिल रही
राजनांदगांव(दावा)। कोविड-19 के कारण राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में बच्चों की कक्षा लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। वर्तमान में बच्चों का मोहल्ला क्लास लगाया जा रहा है। कम संख्या में बच्चों की मोहल्लों में क्लास लग रहा है। मोहल्ला क्लास सरकारी भवनों के अलावा पेड़ के नीचे लगाई जा रही है। इन जगहों पर बच्चों व शिक्षकों को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला क्लास में बच्चों व शिक्षकों को पेयजल, छांव, शौचालय सहित अन्य समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा मोहल्ला क्लास में साफ सफाई ब्लेक, बोर्ड, विशेष कर बालिका एवं शिक्षिकाओं के लिए टॉयलेट की असुविधा से सबसे बड़ी परेशानी है।
स्कूल में ही बारी-बारी से क्लास लगाने की मांग
मोहल्ला क्लास में बच्चे व शिक्षक तीन से चार गंटे बिना कोई सुविधा के बीता रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट एवं शिक्षकों को काफी तकलीफ झेलना पड़ रहा है। यही हाल लगभग पूरे प्रदेश में है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। शिक्षक और बच्चों की मांग है कि स्कूलों में ही पढ़ाई की व्यवस्था की जाये और पार्ट पार्ट में क्लास रुम व बरामदे में पढ़ाई हो। स्कूलों में भी शिक्षा दी जा सकती है। गांव में इस तरह पढ़ाने से संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ जाता है।