Home समाचार नक्सलियों का शहीद सप्ताह शुरू, पुलिस अलर्ट

नक्सलियों का शहीद सप्ताह शुरू, पुलिस अलर्ट

30
0

मानपुर-मदनवाड़ा क्षेत्र में स्पेशल एंटी नक्सल फोर्स जंगल में कर रही सर्चिंग, मदनवाड़ा क्षेत्र में नक्सलियों ने फेंके पर्चे
राजनांदगांव(दावा)
। लंबे समय के अंतराल बाद जिले में फिर नक्सलियों की चहल-कदमी शुरु हो गई है। नक्सलियों द्वारा जिले के मदनवाड़ा क्षेत्र में पर्चा फेंक कर नक्सली शहीद सप्ताह के संबंध में फरमान जारी किया गया है। जिला पुलिस व सुरक्षा बल के जवान पहले से ही बार्डर क्षेत्र में तैनात है और नक्सलियों की हरकत पर नजर बना कर रखे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस प्रशासन व सुरक्षा बलों द्वारा जिले में नक्सलियों को घेरने प्रभावित क्षेत्रोंं में एसटीएफ की विशेष एंटी नक्सल फोर्स ब्लैक पैंथर की तैनाती की गई है। वहीं पुलिस की एक अलग टीम भी नक्सलियों को घेरने के लिए डटी हुई है। दोनों फोर्स की मौजूदगी में नक्सलियों के हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। एसपी डी. श्रवण कुमार द्वारा एंटी नक्सल फोर्स ब्लैक पैंथर की तैनाती नक्सलियों के खात्मे को ध्यान में रख कर किया गया है।

निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर मचाते हैं उत्पात
पुलिस का दावा है कि जिले के मानपुर-मदनवाड़ा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा समय-समय पर अपनी मौजूदगी का एहसास कराने उत्पात मचाने के अलावा निर्दोष ग्रामीण आदिवासियों की हत्या की जाती है। ऐसे मामलों पर रोक लगाने की रणनीति के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा मानपुर क्षेत्र में एसटीएफ की विशेष एंटी नक्सल फोर्स ब्लैक पेंथर की तैनाती की गई है। फोर्स बीहड़ जंगल में घुस कर नक्सलियों के हरकतों पर नजर रख रही है। नक्सलियों से लडऩे के लिए ब्लैक पैंथर फोर्स अब समय-समय पर जंगल में मोर्चा संभाल रही है। नक्सली घटनाओं को रोकने की दिशा में पुलिस ने ब्लैक पैंथर को सीमा में अस्थाई रूप से तैनात कर रखा। वहीं पुलिस की एक अलग टीम भी नक्सलियों को घेरने के लिए डटी हुई है। एसटीएफ ने नक्सलियों से लडऩेे के लिए ब्लैक पैंथर के नाम से एक लड़ाकू फोर्स तैयार किया है। इस फोर्स में चुनिंदा सिपाहियों को ही जगह दी गई है। एसटीएफ अपनी निगरानी में विशेष ट्रेनिंग और शारीरिक दक्षता के आधार पर जवानों को ब्लैक पैंथर में शामिल करता है।

नक्सलियों से लडऩेे के लिए यह फोर्स काफी दमदार मानी जाती है। वहीं जांबाज जवान बेखौफ अंदरूनी इलाकों में घुसकर नक्सलियों को घेरने में दक्ष होते हैं। ब्लैक पैंथर ने मानपुर अनुभाग के महाराष्ट्र सीमा पर बसे गांवों का धड़ल्ले से मुआयना किया। पुलिस के ब्लैक पैंथर टीम ने नक्सलियों की खोज खबर लेने एक गोपनीय अभियान चलाया। हालांकि पुलिस को नक्सलियों को लेकर ठोस जानकारी नहीं मिली है। बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से जिले में नक्सलियों की मौजूदगी कम हुई है।

पहले दिन नहीं हुई कोई हलचल
नक्सली सप्ताह का बुधवार को पहला दिन था। नक्सलियों द्वारा मदनवाड़ा क्षेत्र में पर्चा फेंक कर सप्ताह के संबंध में ग्रामीणों में दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। सप्ताह के पहले दिन जिले में कहीं से भी नक्सली वारदात व चहल-कदमी की जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल बार्डर क्षेत्र में नक्सलियों के हर हरकत पर स्पेशल फोर्स नजर रख रही है।
बार्डर क्षेत्रों में नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करने व घेरने के लिए विशेष फोर्स की तैनाती की गई है। फोर्स घने जंगल में घुसकर नक्सलियों से लडऩे में दक्ष है। नक्सली सप्ताह को लेकर फोर्स अलर्ट है और नक्सलियों के हर हरकत पर नजर बना कर रखें हैं।
– डी. श्रवण कुमार, एसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here